गहलोत के बयान से फिर मचा तहलका, बोले; सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे शेखावत और पायलट

सीकर 

लगता है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व PCC अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बख्शने के मूड में कतई नहीं है। शनिवार को एकबार फिर गहलोत के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में तहलका मचा दिया। गहलोत बोले उनकी सरकार को गिराने में सचिन पायलट और भाजपा नेता व् केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मिले हुए थे।

जिन चार मुस्लिम डॉक्टर्स के तबादला आदेशों को चिकित्सा मंत्री परसादी मीना बता रहे थे नियमानुसार, उनको कांग्रेस विधायक कागजी के दवाब में कर दिया रद्द

मुख्यमंत्री गहलोत ने सीकर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इशारों ही इशारों में सचिन पायलट पर हमला बोला और एक प्रकार से सचिन पायलट के भविष्य को लेकर कांग्रेस में फिर से घमासान के संकेत दे दिए

दरअसल हाल ही में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को गिराने को लेकर एक बयान दिया था कि इसमें सचिन पायलट से चूक हो गई थी इसी को आधार बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सीकर में अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला और कहा कि गजेंद्र सिंह और सचिन पायलट सरकार गिराने के षडयंत्र में मिले हुए थे। केंद्रीय मंत्री को विधायक खरीद फरोख्त से जुड़े केस में नोटिस देने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने कहा कि, सबको मालूम है आपने खुद ने सरकार गिराने का षडयंत्र किया। अब आप सचिन पायलट का नाम ले रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी। इससे प्रूफ हो गया, ठप्पा लगा दिया। आप खुद उनके साथ मिले हुए थे।

गहलोत ने कहा- कानून अपना काम कर रहा है। गजेंद्र सिंह को नोटिस लेट सर्व हुआ है। बचते रहे, आखिर में कोर्ट से नोटिस सर्व हो ही गया है। इन्हें वॉइस सैंपल देने में तकलीफ क्या है? ये दिल्ली कोर्ट में स्वीकार भी कर चुके हैं कि इनकी वॉइस है वो। पुलिस भी स्वीकार कर चुकी है एफिडेविट के अंदर। लोकेश शर्मा के खिलाफ इन्होंने जो केस दर्ज करवाया है, वह तो उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है।

जिन चार मुस्लिम डॉक्टर्स के तबादला आदेशों को चिकित्सा मंत्री परसादी मीना बता रहे थे नियमानुसार, उनको कांग्रेस विधायक कागजी के दवाब में कर दिया रद्द

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान