रेंजर मासिक बंधी के मांग रहा था एक लाख, 60 हजार लेते हुए गिरफ्तार | घर के नौकर के जरिए ली रिश्वत, जानिए पूरा मामला

सार: ACB ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंजर को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसने यह रिश्वत अपने घरेलू नौकर के जरिए ली थी। ACB ने नौकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। रेंजर ने परिवादी से घरेलू लकड़ी के निर्बाध कारोबार के लिए मासिक बंधी के रूप में एक लाख रुपए मांगे थे। ACB की टीम ने रेंजर के सरकारी निवास के अलावा उसके कोटा स्थित पैतृक निवास पर तलाशी ली है। अब दोनों को आरोपियों को एसीबी के विशेष न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

आगरा में भीषण हादसा: चालक ने नशे में दौड़ाई कार, टैम्पो में सवार दस लोगों को रौंदा, मां-बाप-बेटे समेत 6 की मौत | गोवर्धन की परिक्रमा करके लौट रहे थे | एयरबैग खुलने से बच गए कार सवार

ट्रैप की यह कार्रवाई ACB की स्पेशल यूनिट ने चित्तौड़गढ़ टीम के साथ की।  गिरफ्तार रेंजर का नाम अब्दुल सलीम (47) पुत्र अब्दुल कय्यूम कुरेशी है और वह बस्सी में नियुक्त है। उसने ₹60,000 की रिश्वत अपने नौकर मदन लाल के जरिए ली। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर के निरीक्षक आदर्श कुमार परिहार के अनुसार परिवादी भगवान लाल कुमावत ने शिकायत की थी कि घरेलू लकड़ी लाने-ले जाने के दौरान वन विभाग के कार्मिक उसे लगातार परेशान करते हैं। भगवान लाल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह खातेदारी किसानों से घरेलू लकड़ी खरीद फरोख्त का काम करता है। पिछले महीने घरेलू लकड़ी से भरे वाहन को वन विभाग ने पकड़ लिया था।

उस दौरान रेंजर सलीम ने ₹1,00,000 लिए थे और उसके बदले उसे केवल ₹25,000 की रसीद दी गई थी। परिवादी ने शिकायत में बताया कि रेंजर सलीम ने इस कारोबार को निर्बाध तरीके से चलाने की एवज में विभागीय कर्मचारियों और खुद के लिए एक लाख मासिक देने की डिमांड रखी। इसके बाद डील 60 हजार  मासिक रकम पर तय हो गई

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज एसीबी ने अपना जाल बिछाते हुए रिश्वत की राशि के साथ फरियादी भगवान लाल को रेंजर सलीम के निवास पर भेजा  सलीम ने अपने घरेलू नौकर मदन लाल गुर्जर को राशि लेने भेजा मदनलाल साठ हजार की रिश्वत की रकम लेकर रेंजर के निवास पर पहुंचा; तभी उसे एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई और रिश्वत की राशि रेंजर ने अपने फ्लोर से नीचे फेंक दी  इसी बीच एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि बरामद करते हुए नौकर मदनलाल और रेंजर सलीम को गिरफ्तार कर लिया  मदनलाल के हाथों पर नोटों का केमिकल पाया गया दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

आगरा में भीषण हादसा: चालक ने नशे में दौड़ाई कार, टैम्पो में सवार दस लोगों को रौंदा, मां-बाप-बेटे समेत 6 की मौत | गोवर्धन की परिक्रमा करके लौट रहे थे | एयरबैग खुलने से बच गए कार सवार

राजस्थान में 69 पुलिस निरीक्षकों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

जिस मामले में राजीनामा हो चुका था उसी में हेड कांस्टेबल ने मांग ली एक लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

विवादों के चलते जिन दो यूनिवर्सिटी में छोड़ना पड़ा था कुलपति का पद, अब फिर बनाया इस तीसरी यूनिवर्सिटी का कुलपति | सीएम अशोक गहलोत के हैं ख़ास

Good News: जारी हुए AICPI के आकंड़े, कर्मचारियों का DA बढ़कर हो जाएगा अब इतना | अन्य भत्ते की दरें भी होंगी संशोधित