आगरा में भीषण हादसा: चालक ने नशे में दौड़ाई कार, टैम्पो में सवार दस लोगों को रौंदा, मां-बाप-बेटे समेत 6 की मौत | गोवर्धन की परिक्रमा करके लौट रहे थे | एयरबैग खुलने से बच गए कार सवार

आगरा 

इस समय उत्तरप्रदेश के आगरा से भीषण हादसे की खबर आ रही है। नशे में धुत एक चालक ने अपनी कार सड़क पर ऐसी दौड़ाई कि उसने टैम्पो में सवार छह लोगों की जान ले ली। हादसे  में टैम्पो में सवार मां-बाप- बेटे समेत छह लोगों की मौत हुई है। हादसे में टैम्पो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  टैम्पो में सवार सभी लोग गोवर्धन की परिक्रमा करके लौट रहे थे।  हादसा इतना भीषण था कि एसयूवी गाड़ी की टक्कर से टैम्पो की अगली सीट पीछे की सीट से चिपक गई। एयर बैग खुल जाने से कार सवार बाल-बाल बच गए।

राजस्थान में 69 पुलिस निरीक्षकों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

हादसा सोमवार देर रात को आगरा के खेरागढ़ इलाके में हुआ।  टैम्पो सैंया से खेरागढ़ की तरफ जा रहा था। उसमें 9 लोग सवार थे। तभी जियो पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार (XUV-300) ने टैम्पो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इससे टैम्पो पलट गया और उसमें सवार लोग टैम्पो में दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने टैम्पो में दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। अंदर बैठे लोग बुरी तरह से फंस गए थे लेकिन छह लोगों को नहीं बचाया जा सका। टैम्पो में सवार लोगों में से केवल तीन की जान बची है; लेकिन उनकी भी गंभीर हालत बनी हुई है।  एसयूवी गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थी कि टैम्पो की अगली सीट पीछे की सीट से चिपक गई थी।  टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। कार का एयरबैग खुलने से कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। वह सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनका पता कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर एयर बैग नहीं खुलता तो कार सवार लोगों की भी जान जा सकती थी। पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी, इसलिए हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि टैम्पो में दो परिवार के लोग बैठे थे। ये सैंया चौराहे से खेरागढ़ जा रहे थे। हादसे में जय प्रकाश (46), इनकी पत्नी ब्रजेश देवी (44) और बेटे वरुण (12) की मौत हो गई है। जयप्रकाश का एक बेटा हादसे में घायल है। जयप्रकाश का परिवार गुरु पूर्णिमा पर मथुरा में गोवर्धन की परिक्रमा करने गया था। वहां से लौट रहा था। वहीं हादसे में एक अन्य परिवार के चचेरे भाई बृजमोहन शर्मा (65) और मनोज शर्मा (46)  और चालक भोला उर्फ जितेंद्र (33) की भी मौत हो गई। मृतक मनोज की 14 वर्षीय बेटी अनन्या शर्मा घायल है। उसका इलाज चल रहा है। वह आगरा में पढ़ाई करती है। पिता मनोज शर्मा ग्वालियर से लौट रहे थे। उन्होंने ही बेटी को साथ घर चलने के लिए बुलाया था।

नशे में धुत था कार चालक
पुलिस के अनुसार छानबीन में सामने आया कि कार चालक बंटी ने खेरागढ़ में अपने दो साथियों पिंकू और बनिया के साथ शराब पार्टी की थी। दोनों को गांव में छोड़कर कार से घर जा रहा था। चालक बंटी नशे में था। एसीपी ने बताया कि पिंकू और बनिया को पकड़ लिया। कार चालक बंटी की तलाश की जा रही है।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जिस मामले में राजीनामा हो चुका था उसी में हेड कांस्टेबल ने मांग ली एक लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

विवादों के चलते जिन दो यूनिवर्सिटी में छोड़ना पड़ा था कुलपति का पद, अब फिर बनाया इस तीसरी यूनिवर्सिटी का कुलपति | सीएम अशोक गहलोत के हैं ख़ास

Good News: जारी हुए AICPI के आकंड़े, कर्मचारियों का DA बढ़कर हो जाएगा अब इतना | अन्य भत्ते की दरें भी होंगी संशोधित