राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के वोट बैंक में लग गई सेंध- भाजपा समर्थित सुभाषचंद्र का दावा; बोले- आठ MLA करेंगे क्रॉस वोटिंग, सचिन पायलट को लेकर कही ये बड़ी बात

जयपुर | नई हवा ब्यूरो 

राजस्थान में राज्यसभा चुनावों के लिए विधायकों की खींचातानी के बीच भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने मंगलवार शाम को बड़ा दावा किया। वे पत्रकारों से बोले कांग्रेस में सेंध लग चुकी है। उन्होंने इस चुनाव में अपनी जीत की गणित समझाई और दावा किया कि कांग्रेस के आठ MLA क्रॉस वोटिंग करेंगे।

सुभाष चंद्रा ने कहा कि दूसरी पार्टियों के चार और MLA भी उनको वोट करेंगे। इस तरह भाजपा के 30 के अलावा 12 और विधायकों का समर्थन उनके साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएलपी समर्थन दे चुकी हैं। एक दल के दो विधायक भी समर्थन दे रहे हैं। इनके अलावा चार निर्दलीय एवं अन्य दलों के विधायकों ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विधायक जलालत महसूस कर रहे हैं। इसीलिए वे क्रॉस वोटिंग करेंगे। चंद्रा ने कहा- कांग्रेस की बाड़ेबंदी में शामिल विधायकों में से आठ ने मुझे वोट देने का वादा किया है।

सचिन पायलट के पास मौका 
सचिन पायलट को लेकर सुभाष चंद्रा ने क​हा- सचिन पायलट के पास यह मौका है, आज यह मौका चूक गए तो 2028 तक सीएम नहीं बनेंगे। सचिन पायलट कांग्रेस के जुझारू नेता हैं। उनके पिता से मेरे बहुत अच्छे संबंध थे। अशोक गहलोत भी हाईकमान को आंख दिखाते हैं उसी तरह सचिन पायलट को भी अब स्टैंड लेना चाहिए। राज्यसभा चुनावों में उनके पास मौका है, अगर वे समर्थन करते हैं तो 2023 में उनके सीएम बनने के चांस बनते हैं। अन्यथा 2028 तक कोई चांस नहीं है।

केजरीवाल सरकार के हैल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां ED की Raid, 2.82 करोड़ कैश और सोने के सिक्के बरामद

OMG! इंजन के नीचे बैठकर 190 किमी का सफर, ट्रेन रुकते ही मांगा पानी तो खुला राज

कानपुर हिंसा: 147 इमारतों की पहचान, कभी भी चल सकता है बुलडोजर, शहर काजी बोले; बुलडोजर चला तो कफन बांध कर निकलेंगे

RBI के ऐलान से पहले ही फिर महंगा हुआ कर्ज, इन 3 बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें

दर्शन…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश