पंचायत समिति प्रधान 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, VDO भी हिरासत में लिया, JTO फरार | गहलोत सरकार के मंत्री बोले प्रधान को फंसाया गया

ACB ने शुक्रवार को ट्रैप की एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति की एक प्रधान को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ ही VDO को भी हिरासत में लिया गया है जबकि JTO फरार हो गया। इस बीच गहलोत सरकार के एक मंत्री ने आरोप लगाया है कि प्रधान को फंसाया गया है।

दरपन मन टूक टूक हो गया…

ACB ने ट्रैप यह कार्रवाई झुंझुनूं जिले में की है। उसने जिले की उदयपुरवाटी पंचायत समिति की प्रधान माया गुर्जर को 50 हजार की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रधान ने रिश्वत की राशि अपने देवर भोलाराम के माध्यम से ली। एसीबी ने मामले में विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर को भी हिरासत में लिया है। वहीं जेटीओ नरेन्द्र जांगिड़ की भी तलाश की जा रही है।

लॉ के प्रोफ़ेसर साहब ने स्टूडेंट्स को ऐसे सिखाया सबब

इधर प्रधान के गिरफ्तार होने की सूचना पर गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा (Minister of State for Sainik Welfare Rajendra Gudha) और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी (Former MLA Shubhakaran Chowdhary) ने प्रधान माया गुर्जर को फंसाए जाने का आरोप लगाया है। वह इस मामले में अपना विरोध जताने के लिए थाने तक पहुंच गए।

राजेन्द्र गुढ़ा ने एसीबी के डिप्टी राजेश जांगिड़ से मामले जानकारी ली। इसके बाद मंत्री गुढा ने पत्रकारों कहा कि प्रधान माया गुर्जर एक सीधी महिला है। वह एक की दो भी नहीं जानती है। प्रधान को कैसे मोहरा बनाया गया, मेरी समझ से बाहर है। वहीं माया गुर्जर के समर्थकों ने मंत्री गुढा पर ही साजिश का आरोप लगाते हुए गुढा के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए। इस दौरान चौधरी ने कहा कि यह सारा राजनीतिक द्वेष का मामला है। मामले में प्रधान का कोई लेना देना नहीं है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। अगर निर्दोष प्रधान के साथ गलत हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

दरपन मन टूक टूक हो गया…

जयपुर में मर्डर, PWD के गोदाम में मिली लाश | धड़ और गर्दन अलग-अलग मिले

कांग्रेस में कोल्ड वॉर: सीएम गहलोत ने सचिन पायलट को नाकारा, निकम्मा और गद्दार के बाद अब बताया कोरोना वायरस

लॉ के प्रोफ़ेसर साहब ने स्टूडेंट्स को ऐसे सिखाया सबब

सचिन पायलट का सीएम अशोक गहलोत पर तीखा कटाक्ष- तिजोरी से पेपर बाहर आ गया और अफसर जिम्मेदार नहीं; यह तो जादूगरी हो गई

आदमी अब खूब रोता है…

इस राज्य में निकलीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बम्पर भर्तियां

Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश