फिर अटक गया जयपुर JDA के 287 JEN की पदोन्नति का मामला, UDH मंत्री की भरोसे की डेट भी निकल गई

जयपुर 

जयपुर JDA में काम कर रहे UDH के JEN की पदोन्नति का मामला फिर अटक गया लगता है। इस मामले में UDH मंत्री शांति धारीवाल की भरोसे की डेट भी निकल गई है। लेकिन मामला जस के तस पड़ा है। इससे कनिष्ठ अभियंताओं में भारी हताशा व निराशा पैदा हो गई है।

आपको बता दें कि पिछले माह यूडीएच के इन 287 कनिष्ठ अभियंताओं ने  विगत 8 साल से अटकी पदोन्नति की मांग हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी, UDH मंत्री शांति धारीवाल के आश्वासन के बाद जयपुर JDA के 287 JEN ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी। तब  उनके समर्थन में JDA के AEN भी इस हड़ताल में शामिल हो गए थे।

UDH मंत्री शांति धारीवाल ने तब कनिष्ठ अभियंताओं के साथ वार्ता कर पदोन्नति के आदेश 20 नवंबर तक जारी कराने का आश्वासन दिया गया था। इस पर कनिष्ठ अभियंता  हड़ताल वापस लेने को राजी हो गए थे। परन्तु कनिष्ठ अभियंताओं की पदोन्नति 30 नवंबर तक भी नहीं की गई है। इस पर अब इन कनिष्ठ अभियंताओं ने सरकार पर उनके साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।

CM से मांगा समय
UDH मंत्री शांति धारीवाल द्वारा दी गई भरोसे के डेट निकलने के बाद अब इन कनिष्ठ अभियंताओं  ने  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का समय मांगा है। कनिष्ठ अभियंताओं का कहना है कि इसके बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

मंत्री और अफसर खेल रहे ‘आश्वासन’ की फुटबाल
आंदोलनकारी JEN की मांगों को लेकर विभाग के मंत्री और अफसर  ‘आश्वासन’ की फ़ुटबाल खेल रहे हैं। आंदोलनकारी JEN ने बताया है कि सरकार के मंत्री, संयुक्त शासन सचिव तृतीय व प्रमुख शासन सचिव द्वारा सकारात्मक आश्वासन मिलने पर सभी कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा हड़ताल स्थगति कर दी गई थी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?