गहलोत के करीबी मंत्री और उनके रिश्तेदारों पर इनकम की टैक्स रेड, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी छापे

मिड डे  मील की सप्लाई में गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और उनके रिश्तेदारों के जयपुर-कोटपूतली स्थित ठिकानों पर बुधवार सुबह रेड मारी है रेड 50 से अधिक ठिकानों पर एक साथ मारी गई है कोटपूतली स्थित  राजस्थान फेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री पर कार्रवाई चल रही हैइस कंपनी के प्रबंधक राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के बड़े बेटे हैं। गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। आयकर विभाग के ऑपरेशन से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजस्थान के साथ-साथ  दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी छापा मारा है। गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और उनके रिश्तेदारों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं। विभाग की टीमें बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे ही इनके ठिकानों पर जा धमकी। विभाग की टीमें मंत्री के जयपुर और कोटपूतली के ठिकानों पर पहुंची।

कोटपूतली स्थित  राजस्थान फेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री
मंत्री राजेंद्र यादव का बनी पार्क स्थित घर।

कोटपूतली में मिड डे मील के कट्टे सप्लाई करने वाली जिस राजस्थान फेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री में छापेमारी हुई है, वह राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के परिजनों और रिश्तेदारों की बताई जा रही है। यादव कोटपूतली (जयपुर) से विधायक हैं। कंपनी के प्रबंधक मधुर यादव और राकेश यादव हैं मधुर यादव राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव के बड़े बेटे हैं मंत्री राजेंद्र यादव भी घर में मौजूद हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे किसी से बात नहीं कर रहे हैं

राज्यमंत्री यादव के सिविल लाइंस स्थित सरकारी घर और बनी पार्क के निजी आवास सहित मालवीय नगर के ऑफिस में भी इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं। आयकर विभाग के ऑपरेशन से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। बताया गया कि  यह छापेमारी मिड- डे मिल और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां की जा रही है।

बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका
कार्रवाई में लगभग 100 वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया है। 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर छापेमारी में शामिल हैंछापेमारी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका जताई जा रही है राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी की जा रही है आयकर विभाग की टीमें बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है इसके साथ ही ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है

गहलोत सरकार ने बदले 25 RPS, जानिए किसको कहां लगाया

लालू यादव को चारा घोटाला में सजा सुनाने वाले जज ने 50 साल की प्रेमिका से फ‍िर रचाया ब्याह, जानिए दोनों की लव स्टोरी

FCI Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सहित 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

रेलवे कर्मचारियों के भत्तों में हो सकती है कटौती, बोर्ड बोला; खर्चे कम करो|जानिए क्या चल रही है तैयारी

आदर्श क्रेडिट सोसायटी: धन की हेराफेरी में फंस गए निवेशकों के 14 हजार करोड़

बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

रेलवे बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति का बदला पैटर्न, अब ऐसे होंगी नियुक्तियां

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां