राजस्थान के बड़े कारोबारी समूह के 36 ठिकानों पर आयकर विभाग के ताबड़तोड़ छापे, जयपुर-कोटा में खुल सकता है बेनामी संपत्तियों का राज

जयपुर 

राजस्थान के एक बड़े कारोबारी समूह के 36 ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। छापे की कार्रवाई अभी चल रही है। कारोबारी के  जयपुर और कोटा सहित अन्य ठिकानों पर ये छापे पड़े हैं जांच पड़ताल में इस कारोबारी की काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों का बड़ा राज खुल सकता है

जिस कारोबारी के यह छापा मारा गया है वह होटल और ज्वेलरी समूह से जुड़ा हुआ है बुधवार सुबह से ही आयकर विभाग की टीम कारोबारी के ठिकानों पर सर्च कर रही है आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर, प्रतिष्ठानों और निर्माण इकाइयों पर दस्तावेजों को खंगाल रही है कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी चल रही है

विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यह कारोबारी समूह और पार्टनर्स बड़ी टैक्स चोरी कर रहे हैं। काली कमाई का मोटा पैसा इकट्ठा कर कई बेनामी प्रॉपर्टी बनाई गई हैं। छापेमार कार्रवाई से अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया है

बड़े कारोबारी, बिल्डर और शिक्षण सेवाओं से जुड़े लोग भी रडार पर
माना जा रहा है कि बड़े कारोबारी, बिल्डर और शिक्षण सेवाओं से जुड़े लोग भी आयकर विभाग की रडार पर हैं 200 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मियों की टीम छापेमारी कार्रवाई में शामिल है

जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर में रामनिवास बाग समेत अन्य इलाकों में कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है जयपुर, कोटा समेत प्रदेश में अन्य जगहों पर कार्रवाई चल रही है कोटा में दो जगहों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है

होटल कारोबारी आलोक कोटावाला की जयपुर के मालवीय नगर में रॉयल इंडिया ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड, मालवीय नगर में बन रहे होटल, उनके पार्टनर के हथरोई में होटल आशीष और एमआई रोड पर शोरूम यूनिक आर्ट्स के अलावा रामनिवास बाग के पास एक प्रतिष्ठान पर रेड मारी गई।

साथ ही कोटावाला मार्केट त्रिपोलिया बाजार, क्रॉप्स, मार्केट गार्डनिंग और हॉर्टिकल्चर में काम करने वाली कंपनी- सेंट्रल ऑर्चिड्स प्राइवेट लिमिटेड, रेसीडेंस, ऑफिस और शोरूम्स समेत कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

जयपुर के ग्रुप का कोटा के एरोड्रम सर्किल पर एक मॉल स्थित है इसके अलावा ग्रामीण पुलिस लाइन इलाके में रियल स्टेट का भी एक बड़ा काम है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मकान बनाकर उन्होंने लोगों को बेचे हैं साथ ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फ्लैट बेचने का काम भी कर रहे हैं इस कार्रवाई को लेकर कोटा की स्थानीय पुलिस की मदद ली गई हैपुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से बतौर गार्ड लगाए गए हैं

भरतपुर: पेड़ पर लटका मिला साधु का शव, हत्या का संदेह

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

योगी सरकार का सख्त फैसला, 841 सरकारी वकील किए बर्खास्त, ये वजह आई सामने | जल्दी होगी नई नियुक्ति

CBI ने रेलवे में किया रिश्वत रैकेट का भंडाफोड़, तीन अफसर गिरफ्तार, रैकेट में शामिल दो अन्य भी हत्थे चढ़े, 46.50 लाख कैश बरामद, जानिए घूस का पूरा गठजोड़

लिख ही गई दर्द से उपजी एक और रचना…

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…