आनंदपाल से जुड़े मामलों में पैरवी कर रहे APP को हत्या की धमकी, दस लाख की रंगदारी मांगी

सुजानगढ़ (चूरू)

गैंगस्टर आनंदपाल के मामलों में पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक डॉ. केडी चारण को एक हत्या करवा देने की धमकी दी मिली है। साथ ही उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। चारण ने इस पर अनुचित लाभ नहीं देने पर दस लाख रुपए की रंगदारी  मांगने, हत्या करवाने धमकी देने, आनन्दपाल गैंग (Anand Pal Gang) से जुड़े प्रकरणों की पैरवी करने में बाधा पहुंचाने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है

पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार पंकज खेतान पर आनन्दपाल गैंग से जुड़े प्रकरणों मुलजिमानों को अनुचित लाभ देने के उद्देश्य से दो लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश करने के आरोप लगाए गए हैं

पुलिस ने बताया कि अपर लोक अभियोजक व राजकीय अधिवक्ता डॉ. केडी चारण पुत्र पूसदान निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी है कि पंकज खेतान पुत्र पुरुषोत्तम खेतान निवासी स्टेशन रोड सुजानगढ़ काफी समय से उनके सरकारी व निजी कार्यालय में खुद को आनंदपाल की गैंग का व्यक्ति बताकर जयपुर में आनंदपाल की गैंग का कारोबार संभालना बताता है। उसने सुजानगढ़ न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण सरकार बनाम जीतू उर्फ जीतेंद्र तथा सरकार बनाम रामसिंह आदि में आनंदपाल से जुड़े सभी मुल्जिमान को अनुचित लाभ देने के लिए पेशकश की। इसके बदले में डॉ. चारण दो लाख रुपए रिश्वत देने का प्रलोभन भी दिया।

रिपोर्ट में डॉ. चारण ने बताया कि पिछली तारीख को दामोदरसिंह व मोंटीसिंह जब पेश हुए तब दामोदरसिंह ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र पेश कर बताया था कि राजस्थान पुलिस ने निष्पक्ष व पारदर्शी जांच नहीं की है। इसलिए उसकी पत्रावली में पुन: जांच हो। प्रार्थना पत्र का अपर लोक अभियोजक डॉ. चारण ने कानूनी बिंदुओं के आधार पर विरोध किया। कोर्ट से बाहर जाते समय मुल्जिम मोंटी उर्फ महिपाल ने कहा कि तू बहुत बड़ा पीपी हो गया है, कि हमें नहीं जानता। रिपोर्ट में बताया कि पंकज आनंदपाल गैंग का सहारा लेकर उन्हें आनंदपाल गैंग से जुड़े मामलों में पैरवी करने में बाधा पहुंचा रहा है। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग कर रहा हैं। डॉ. चारण ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?