दौसा की गम्भीर पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए सरकार उठायेगी ठोस कदम | जयपुर सम्भाग के जनप्रतिनिधियों व PHED अधिकारियों की मीटिंग में उठी मांग  

जयपुर 

दौसा की गहराती जा रही पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए भजनलाल सरकार ठोस कदम उठाएगी। यह बात प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जल भवन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर के जल भवन में आयोजित जयपुर सम्भाग के जिलों के जनप्रतिनिधियों व PHED के अधिकारियों की सामूहिक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दी।

चलो, आज कुछ अच्छा करते हैं…

इस मीटिंग में दौसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे और पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र में गहराते जा रहे गम्भीर पेयजल के मुद्दे को उठाकर समाधान हेतु आग्रह किया। शंकर शर्मा ने मंत्री को अवगत कराया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने दौसा की पेयजल समस्या को गम्भीरता से लेते हुए दौसा शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के तात्कालिक समाधान हेतु बीसलपुर परियोजना स्वीकृत की थी जिसमें कि दौसा को 25 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराना निर्धारित थी। परन्तु विगत सरकार की अनदेखी के कारण ये मात्रा घटकर आज 14-15 लाख लीटर पेयजल प्रतिदिन ही रह गया।

पूर्व विधायक ने मीटिंग में अवगत कराया कि बाणगंगा, होदायली में पेयजल के नलकूप सूख चुके हैं। इस कारण आज दौसा शहर में लगभग 7 से 10 दिन में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है और आने वाले गर्मी के मौसम में हाल बेहाल हो जाएगा। इसलिए दौसा को बीसलपुर से अविलम्ब 30 लाख लीटर प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

शंकरलाल शर्मा ने जलदाय मंत्री को सुझाव दिया कि गत भाजपा सरकार के दौरान शुरू किये गए हैंडपंप व एकल पॉइंट मरम्मतीकरण अभियान की पुनः शुरूआत कर क्षेत्र में पेयजल हेतु वैकल्पिक स्त्रोत तैयार किये जा सकते हैं। उन्होंने मांग की कि ईसरदा प्रोजेक्ट को भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाए व नियमित कार्यों की मॉनिटरिंग कराई जाए।

इस पर जलदाय मंत्री ने विश्वास दिलाया कि दौसा की पेयजल समस्या के समाधान हेतु प्राथमिकता से ठोस कदम उठाए जाएंगे एवं हर सम्भव प्रयास कर दौसा की पेयजल की समस्या का अवश्य निस्तारण कराया जायेगा।

नई हवा’ की  खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। 

चलो, आज कुछ अच्छा करते हैं…