TGT-PGT के 4163 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन का प्रोसेस शुरू, जानें किस विषय में हैं कितने पद

प्रयागराज 

TGT-PGT के 4163 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है गुरूवार को इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 रखी गई है।

TGT-PGT शिक्षकों की भर्ती का यह नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया है। उसने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) और प्रवक्ता के 4163 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड पर  चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org से किए जा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक में कुल पदों की संख्या 3539 है। इसी तरह से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कुल 624 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि कि चयन बोर्ड का टारगेट दिसंबर 2022 तक हर हाल में चयन प्रक्रिया पूरी करने का है।

हिंदी और अंग्रेजी में टीजीटी के सर्वाधिक पद
चयन बोर्ड की ओर से जारी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में हिंदी और अंग्रेजी विषय के टीजीटी के सर्वाधिक 577-577 पद शामिल हैं। विज्ञान में 540 और गणित में 533 पद हैं। पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिंदी विषय के हैं। वहीं, टीजीटी बालक वर्ग में 3213 एवं बालिक वर्ग में 326 और पीजीटी बालक वर्ग में 549 एवं बालिका में 75 पद हैं।

किस विषय में कितने पद
टीजीटी के पदों की संख्या

  • अंग्रेजी – 557
  • हिंदी – 557
  • विज्ञान – 540
  • गणित – 533
  • सामाजिक विज्ञान – 383
  • संस्कृत – 291
  • गृह विज्ञान – 179
  • शारीरिक शिक्षा – 170
  • कला – 148
  • वाणिज्य – 38
  • संगीत गायन – 23
  • कृषि – 47
  • जीव विज्ञान – 50
  • उर्दू – 13
  • संगीत वादन  – 10

पीजीटी के पदों की संख्या

  • हिंदी 85
  • नागरिक शास्त्र – 35
  • भौतिक विज्ञान – 40
  • रसायन विज्ञान – 39
  • जीव विज्ञान – 50
  • भूगोल – 52
  • गणित – 22
  • अंग्रेजी – 76
  • समाजशास्त्र – 24
  • अर्थशास्त्र – 60
  • इतिहास – 21
  • कृषि – 12
  • शिक्षाशास्त्र – 10
  • मनोविज्ञान – 12
  • संस्कृत – 52
  • कला – 14
  • वाणिज्य – 14
  • गृह विज्ञान – 6

प्रमुख डेट्स

  • ऑनलाइन आवेदन 9 जून 2022 से शुरू
  • ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अंतिम तिथि-3 जुलाई, 2022
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अंतिम तिथि- 6 जुलाई, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अंतिम तिथि-9 जुलाई, 2022

TGT की फीस

  • सामान्य श्रेणी-750
  • ईडब्ल्यूएस-450
  • ओबीसी-750
  • एससी-450
  • एसटी-250
  • विकलांग-मूल श्रेणी के शुल्क के आधे का भुगतान। स्वतंत्रता संगाम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक व महिला-उनकी मूल श्रेणी के अनुसार।

PGT की फीस

  • सामान्य श्रेणी-750
  • ईडब्ल्यूएस-650
  • ओबीसी-750
  • एससी-450
  • एसटी-250
  • विकलांग-मूल श्रेणी के शुल्क के आधे का भुगतान। स्वतंत्रता संगाम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक व महिला-उनकी मूल श्रेणी के अनुसार।

पीजीटी (प्रवक्ता) 

  • कुल रिक्त पद-624
  • आयु सीमा-एक जुलाई 2022 को 21 वर्ष से कम न हो।
  • अर्हता की तिथि-आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि अर्हता की अंतिम तिथि मानी जाएगी।
  • शैक्षिक योग्यता-संबंधित विषय में परास्नातक
  • वेतनमान-प्रवक्ता संवर्ग 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे 4800।
  • चयन की प्रक्रिया-लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर।

टीजीटी मुख्य बिंदु

  • कुल रिक्त पद-3539
  • आयु सीमा-एक जुलाई 2022 को 21 वर्ष से कम न हो।
  • अर्हता की तिथि-आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि अर्हता की अंतिम तिथि मानी जाएगी।
  • शैक्षिक योग्यता-बीएड व संबंधित विषय में स्नातक।
  • वेतनमान-प्रवक्ता संवर्ग 44900-142400, पे लेवल 7, ग्रेड पे 4600।
  • चयन की प्रक्रिया-लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर।

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का मसौदा तैयार, हायर एजूकेशन के 14 नियामकों का इसमें हो जाएगा विलय

महंगी दवाओं पर हो रही है 1000% से अधिक मुनाफा वसूली, NPPA की एनालिसिस से सामने आई ये हकीकत, अब नकेल कसने की तैयारी