LIC एजेंट्स का चार दिन के विश्राम दिवस में जोरदार प्रदर्शन, मांगों को लेकर बनाया प्रेशर

भरतपुर 

लाइफ इंश्योरेंस एजेन्टस फैडरेशन ऑफ इंडिया (लिआफी ) की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के निर्देशन में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शाखा भरतपुर पर 4 दिवसीय अभिकर्ता पूर्ण विश्राम दिवस 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मनाया गया। इस दौरान अभिकर्ताओं ने  जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया।

FR लगाने के एवज में ASI ने मांगे 50 हजार, पहली किश्त लेते हुए ACB ने रंगे हाथों दबोचा

लिआफी  की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सत्येन्द्र कौशिक ने बताया कि अभिकर्ता ग्रेच्युटी बढाने, एजेन्ट पोर्टीविलिटी हटाने, वेलफेयर फण्ड बनाने, कमीशन बढ़ाने एवं पालिसियों पर जीएसटी हटाने आदि की मांगें कर रहे हैं। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता जोनल सचिव तोताराम उपाध्याय ने की।

भरतपुर शाखा सचिव ओ.पी.माहेश्वरी  ने बताया कि आज धरना प्रदर्शन को सेटेलाइट शाखा कुम्हेर गेट के अध्यक्ष देवकीनन्दन यादव, लिआफी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी, विनोद गुप्ता, जयपुर मण्डल के अधिकारी देवदत्त शर्मा ने सम्बोधित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पार्षद एवं लिआफी के पूर्व अध्यक्ष दीपक मुद्गल ने अपने सम्बोधन में आन्दोलन की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और संगठन का महत्व बताया।

प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, एसओ सचिव विशाल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सतीश सिंघल, श्याम सुन्दर कटारा, संरक्षक दिनेश अग्रवाल, योगेन्द्र शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, श्रीलाल निमेश, अचल सिंह, जोगेन्द्र सिंह, भीमसिंह इंदौलिया, वीरेन्द्र सिंह, दिलीप पाण्डे, कैलाश शर्मा, हरख्याल शर्मा, रमेश चौहान, लक्ष्मी नारायन शर्मा, अखिलेश मित्तल, विष्णु शर्मा, लक्ष्मन सैनी, इन्द्रेश शर्मा, साहब सिंह, देवकीनंद शर्मा, विक्रम सिंह, रतन सिंह, सुरेश दीक्षित, मानसिंह, रतन सिंह, ओ.पी. खंडेलवाल, एस.एस यादव, यदुवीर चाहर, राजेन्द्र शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, धर्मवीर सिंह, ईश्वर चंद, केशव चौधरी, नरेन्द्र बंसल, दिलीत सिंह, मुरारी लाल शर्मा, हेमचंद गर्ग, राजपाल सिंह सहित सैकड़ों अभिकर्ता मौजूद रहे।

FR लगाने के एवज में ASI ने मांगे 50 हजार, पहली किश्त लेते हुए ACB ने रंगे हाथों दबोचा

Good News: अभियोजन सेवा कैडर के अधिकारियों के एक और प्रमोशन का रास्ता साफ, दो नए पद सृजित

अपनों से दुत्कारी महिलाएं बरसों से रख रही हैं करवा-चौथ का व्रत |‘अपना घर आश्रम’ बना इनका सहारा

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

चांद गवाह

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी