CM अशोक गहलोत और पूर्व CM वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव | दोनों ही दलों में हड़कंप, शीर्ष नेतृत्व से मिल चुके हैं दोनों ही नेता

जयपुर 

राजस्थान में कोरोना ने एकबार फिर टेंशन बढ़ा दी है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ाते प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। दोनों नेताओं ने चिकित्सकों की सलाह पर अपने आपको आइसोलेट कर लिया है और लोगों से अपील की है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरतें।

पिता ने दो बेटियों, पत्नी और दोहिते को कुल्हाड़ी से काट डाला | सोते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ वार किए, दो बेटियों की मौत

कांग्रेस और भाजपा के इन दोनों दिग्गज नेताओं के कोरों संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों ही दलों में हड़कंप मच गया है क्योंकि दोनों ही नेता हाल ही में अपनी शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। दोनों ही नेताओं ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी कोविड 19 की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर वह पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हैं और जो भी लोग संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों के साथ सूरत में थे। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी थी। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस से लेकर सोनिया गांधी तक की कोरोना जांच की जा सकती है। अब सभी लोगों को सूचना दी जा चुकी है। सभी लोग एहतियात बरत रहें हैं।

सीएम का ट्वीट- कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। वह स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गए हैं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखेंगे। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

वसुंधरा राजे के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना केंद्रीय नेताओं को भेजी
रविवार को वसुंधरा राजे ने प्रदेश भाजपा कार्यालय के कार्यक्रम में शिरकत की थी। इतना ही नहीं वसुंधरा राजे से अरुण सिंह ने भी मुलाकात की थी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी। इसमें हनुमान बेनीवाल भी शामिल हैं। ऐसे में अब सभी को कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दे दी गई है। राजे का वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज भी शुरू हो गया है। इस खबर के साथ ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और भाजपा के केंद्रीय कार्यालय तक हड़कंप मच गया है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

हाड़ौती के प्रसिद्ध कवि और टीचर शिवचरण सेन की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: बरेली, प्रयागराज और बांदा के जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, अतीक अहमद के भाई अशरफ को दे रहे थे वीआईपी ट्रीटमेंट

RTH के खिलाफ डॉक्टर्स की हड़ताल ख़त्म, इन आठ बिंदुओं पर बनी सहमति

पिता ने दो बेटियों, पत्नी और दोहिते को कुल्हाड़ी से काट डाला | सोते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ वार किए, दो बेटियों की मौत

कैसे भुलाएं?

बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप

Good News: स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें | जानें नई दरें

भांजे की शादी में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन और गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का