सरकार! अपराधियों को पकड़िए, वरना चौपट हो जाएगा भरतपुर का बाजार | दहशत में व्यापारी; बोले- UP की तर्ज पर निपटा जाए

भरतपुर 

भरतपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। लगातार दो दिन में दिनदहाड़े हुए गोली कांड बताते हैं कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। बदमाशों में खौफ इसलिए नहीं है कि राजनीतिक तंत्र और पुलिस का संरक्षण उनको मिला हुआ है। आए दिन गैंगवार, लूटपाट, मारपीट, चोरी की घटनाएं बताती  हैं कि भरतपुर में सरकार ने लोगों अपने हाल पर ही जीने को छोड़ दिया है। आज और कल दो दिन थानों से महज दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस की नाक के नीचे हुई फायरिंग की घटनाएं तो यही बताती हैं। सोमवार को जब शहर के ह्रदय स्थल लक्ष्मण मंदिर के समीप जिस तरीके से एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारी गई उसने बता दिया है कि पुलिस कितनी चुस्त है और अपराधियों को किस तरह से असरदार लोगों का संरक्षण मिला हुआ है। वरना अपराधियों की क्या मजाल कि भीड़ भरे संकरे बाजार में दिन दहाड़े किसी व्यापारी को गोली मार जाएं और शहर के संकरे रास्तों से चार में से तीन बदमाश आसानी से भाग जाएं। और पुलिस उनको पकड़ नहीं सकी? ये तो व्यापारियों की हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने एक बदमाश को हथियार सहित जकड़ लिया। वरना पुलिस के भरोसे तो अपराधी इतनी जल्दी पकड़ में नहीं आता। अब बताइए सरकार! भरतपुर जिले में इससे ज्यादा और क्या अराजकता वाली स्थिति होगी?

Bharatpur: भरतपुर में बीच बाजार सर्राफा व्यापारी को गोली मारी, एक बदमाश दबोचा | व्यापारी दहशत में आए | देखें ये वीडियो

भरतपुर के व्यापारियों के साथ हुई यह घटना नई नहीं है। महीनों से यह क्रम चल रहा है। लेकिन क़ानून के रखवालों की नींद नहीं टूटती। कहां जाए व्यापारी? किसको बताए अपनी पीड़ा? व्यापारी से हजारों- लाखों परिवार सीधे जुड़े हुए होते हैं। यानी भरतपुर जिले का पूरा जन इस तंत्र से हताश और निराश है। यही वजह है आज सर्राफा व्यापारी अजय कुमार के साथ हुई घटना से व्यापारी वर्ग का धैर्य टूट गया और व्यापारी चीख-चीख कर कह रहे थे- सरकार! अब तो कुछ करिए!

आज की घटना से व्यापारी बहुत गुस्से में थे। यही वजह थी की कलक्टर-एसपी को व्यापारियों को शांत करने के लिए धरना स्थल पर आना पड़ा। घायल व्यापारी से मिलने भी पहुंचे। इलेक्शन का टाइम है। शायद कोई इशारा मिल गया होगा। वरना इतने महीनों से कहां सुन रहा था यह तंत्र! गहरी नींद में था। वरना अभी तक का आलम तो यही रहा है कि भरतपुर जिला व्यापार महासंघ और अन्य व्यापारिक और सामाजिक संगठन जब भी प्रशासन को ज्ञापन देने गए तो उन्हें आश्वासन की टॉफियां दे दी गईं।

धरना स्थल पर पहुंचे व्यापारी प्रतिनिधि
आज व्यापारियों में इतना गुस्सा था कि जिसने भी सुना  लक्ष्मण मंदिर चौक पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भरतपुर व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा इनको लीड कर रहे थे। कुछ समय पश्चात जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सीओ सिटी भी पहुंच गए। फिर इन अधिकारियों को व्यापारियों की खरी-खरी सुननी पड़ी। व्यापारी नेता नरेन्द्र गोयल ने उनके सामने व्यापारियों की पीड़ा रखते हुए कहा कि भरतपुर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। व्यापारी यहां से पलायन को मजबूर हो रहा है। गोयल ने मांग की इन अपराधियों में दहशत पैदा करने है तो उनके साथ UP की तर्ज पर सलूक किया जाए। पूरे बाजार में सिर मुंडवाकर जुलूस निकालना चाहिए व सभी अपराधियों की प्रोपर्टी सरकार को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए। कम से कम भरतपुर संभाग में इसकी विशेष जरूरत है। गोयल ने कहा कि अपराधियों को जिले में इतनी छूट मिली हुई है कि उसे पता है कि दो-चार साल जेल रहकर जमानत पर छूट जायेगा या जेल से ही अपने अपराध का साम्राज्य चलायेगा।

गोयल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कल भी एक बदमाश का मर्डर बदमाशों द्वारा किया गया।उसमें भी अभी तक कोई गिरफतारी नहीं हुई है। अभी कल की घटना को चौबीस घंटे भी नहीं बीते और फिर एक व्यापारी के मर्डर की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि भरतपुर की जनता भाग्य भरोसे ही जी रही है, कब किसको मार दिया जाये, कब किसके साथ मारपीट हो जाये, कब छीना छपटी हो जाए, सब ईश्वर के भरोसे है। यहां के स्थानीय नेता व सरकार का बढ़ते अपराधों से कोई सरोकार नहीं है।

फिर मिला वही भरोसा
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर ने भरोसा दिया है कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के साथ मीटिंग कर उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए पुलिस को चुस्त किया जाएगा। जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता  ने कहा  कि जब तक अपराधों पर अंकुश नहीं लगता और अपराधी पकड़े नहीं जाते, आन्दोलन जारी रहेगा और निकट भविष्य में जब भी मुख्यमंत्री भरतपुर आयेंगे पूरे जिले के बंद का आह्वान भी किया जा सकता है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भरतपुर में एकबार फिर गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या

कोर्ट में जज कर रहे थे सुनवाई, तभी फर्श पर नागिन डांस करने लगी महिला | देखें यह वायरल VIDEO

सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, यहां देखें लिस्ट

पार्ट टाइम कर्मचारियों को मिलेगा 2-3 लाख रुपए का रिटायरमेंट सहायता पैकेज | तैयार होंगे राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023 होंगे, सरकार ने दी प्रारूप को मंजूरी

अब 56 की उम्र में भी बन सकेंगे प्रोफेसर, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस सरकार ने बदल दिया छप्पन साल पुराना नियम

RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता | बैंकों में पड़े हैं 35000 करोड़, यदि आपकी भी है राशि तो ऐसे करें पता | लिस्ट में अभी ये बैंक किए शामिल