CGST का राजस्थान में सबसे बड़ा एक्शन: जीएसटी चोरी करने वाली फर्मों का रैकेट पकड़ा, 350 करोड़ के फर्जी बिल, 60 करोड़ से अधिक का इनपुट

अजमेर 

सेंट्रल जीएसटी विभाग ने सोमवार को राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा GST चोरी का एक बड़ा  रैकेट पकड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CGST विभाग का दावा है कि संभवतया देश में इस तरह की यह सबसे बड़ी और राज्य की पहली कार्रवाई है जिसमें इतनी फर्जी फर्में एक साथ पकड़ी गई हैं। इन फर्मों ने  फर्जी दस्तावेजों से जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करवाकर करोड़ों की जीएसटी चोरी की है।

CGST के प्रधान आयुक्त सीपी गोयल के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में अकेले किशनगढ़ क्षेत्र में कुल 101 फर्में पकड़ी गई हैं। इनमें 20 फीसदी तो ऐसी बताई गई हैं जिनमें पता तो सही निकला लेकिन मौके पर वे किसी दूसरे नाम से मिली। 80 फीसदी फर्मों का  पता ही गलत निकला।  मौके पर जांच की गई तो खाली प्लॉट, सरकारी दफ्तर और बंद पड़ी दुकानें निकलीं। इन फर्मों द्वारा 350 करोड़ के फर्जी बिल जारी किए गए हैं। 60 करोड़ से ज्यादा का गलत इनपुट क्रेडिट लिया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 101 फर्जी फर्मों में से एक फर्म का पता किशनगढ़ में 1979 से संचालित केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के आयुक्त के कार्यालय निकला। करीब 60 फर्में भी हैं जिनके रजिस्ट्रेशन दूसरे राज्यों में भी हैं। इनमें से अधिकतर फर्मों के नाम-पते फर्जी हैं। 41 फर्में ऐसी मिली हैं जिनके नाम-पतों पर दूसरे फर्में संचालित हैं।

कई राज्यों से जुड़े हैं तार
स्क्रैप, लैड बैटरी, आयरन, स्टील, कॉपर, स्क्रैप, प्राइमरी सेल, सीमेंट, टाइल्स और पाइप फिटिंग की इन फर्जी फर्मों के इस रैकेट के तार एमपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल सहित अन्य राज्यों तक फैले हैं। सीजीएसटी विभाग अब कड़ी से कड़ी जोड़ कर पूरी तहकीकात में जुटा है। अब विभाग फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर टैक्स और जुर्माना वसूली की कार्रवाई करेगा।  फ़िलहाल  टैक्स चोरी का आंकलन किया जा रहा है। कई फर्में ऐसी हैं जिनका महीने का टर्नओवर 100-100 करोड़ से ज्यादा होना सामने आ रहा है।

भीषण हादसा: चलती कार में लगी आग, 2 जिंदा जले, 2 गंभीर हालत में झुलसे

रेलवे में अब बाहुबलियों का बोलबाला खत्म, सरकार ने उठाया ये कदम

भाजपा में सुनील बंसल का बढ़ेगा कद, राष्ट्रीय राजनीति में आएंगे, अब तीन राज्यों की जिम्मेदारी

भरतपुर की सांसद रंजीता कोली को गुवाहाटी में फ्लाइट में घुसने से रोका, महंगे दामों में किसी और को बेच दी सांसद की सीट

गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस, धमकी मिली; भंवरी जैसा कर देंगे हाल

पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो