भीषण हादसा: चलती कार में लगी आग, 2 जिंदा जले, 2 गंभीर हालत में झुलसे

बारां 

राजस्थान में सोमवार दोपहर को एक भीषण हादसा हुआ एक चलती कार में अचानक आग लग गई जिससे उसमें सवार एक 2 साल के मासूम सहित दो लोग जिन्दा जल गए जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा बारां जिले में एनएच 27 के बाईपास पर फूसरा रोड हाड़ौती पेनोरमा के पास हुआ। कार बारां से कोटा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई। हादसे में  2 साल के मासूम सहित दो लोग जिन्दा जल गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। जबतक फायर ब्रिगेड पहुंची कार जलकर राख हो गई थी। दो लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है

बारां के पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि खैरूना किशनगंज की तरफ से कार में सवार होकर मनीष चौधरी अपने परिवार के साथ कोटा की तरफ जा रहे थे उन्होंने बारां को क्रॉस किया और बारां बाईपास पर ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसके बाद अचानक कार में आग लग गई, जिससे कि उसमें सवार 38 वर्षीय मनीष चौधरी और 2 वर्षीय बच्चा अनिरुद्ध जिंदा ही जल गए इनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस में लोग रुके और बचाने का प्रयास भी किया कार में सवार मनीष चौधरी की भाभी लक्ष्मी और दोस्त सागर भी फंस गए थे, जिन्हें चिल्लाते देख आसपास रुके हुए लोगों ने कांच तोड़ कर बाहर निकाल लिया बाद में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उनका उपचार जारी है

रेलवे में अब बाहुबलियों का बोलबाला खत्म, सरकार ने उठाया ये कदम

भाजपा में सुनील बंसल का बढ़ेगा कद, राष्ट्रीय राजनीति में आएंगे, अब तीन राज्यों की जिम्मेदारी

भरतपुर की सांसद रंजीता कोली को गुवाहाटी में फ्लाइट में घुसने से रोका, महंगे दामों में किसी और को बेच दी सांसद की सीट

गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस, धमकी मिली; भंवरी जैसा कर देंगे हाल

पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो