शादी से लौटे तो सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, हवा में उछले बाराती, 4 की मौत, 15 घायल

बारां 

राजस्थान में मंगलवार सुबह- सुबह भीषण हादसा हुआ एक ट्रेलर ने बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में तीन महिला और एक पुरुष सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर की टक्कर से बाराती हवा में उछल गए।

हादसा बारां में  ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के नेशनल हाईवे 27 पर अंडर कंस्ट्रक्शन जैन तीर्थ के सामने हुआ जिनमें से कुछ लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैंघटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया बारां कोतवाली थाना के एसएचओ मांगी लाल यादव ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे लोग बटावदा से शादी समारोह के बाद वापस हनुवतखेड़ा लौट लौट रहे थे। रास्ते में डीजल लेने के लिए ट्रैक्टर ड्राइवर ने जैन तीर्थ के पास कट से ट्रैक्टर को पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

शव पड़े रहे, घायल तड़फते रहे
हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर की टक्कर से बाराती हवा में उछल गए। कुछ लोग तो ट्रेलर के साथ 50 फीट दूर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद सड़क पर चारों तरफ खून से लथपथ घायल लोग नजर आए। दुर्घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर शव पड़े रहे और घायल तड़पते रहे घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद बड़ी संख्या में लोग उनको संभालने पहुंचेहादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गएवहीं, जिस ट्रेलर से दुर्घटना हुई है उस पर भी 6 ट्रैक्टर रखे हुए थेघटना में ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान रामकरण सैन (50), भूली बाई (65), चंद्रकला (55) और सुशीला बाई (35) शामिल है।

CGST का राजस्थान में सबसे बड़ा एक्शन: जीएसटी चोरी करने वाली फर्मों का रैकेट पकड़ा, 350 करोड़ के फर्जी बिल, 60 करोड़ से अधिक का इनपुट

रेलवे में अब बाहुबलियों का बोलबाला खत्म, सरकार ने उठाया ये कदम

भाजपा में सुनील बंसल का बढ़ेगा कद, राष्ट्रीय राजनीति में आएंगे, अब तीन राज्यों की जिम्मेदारी

भरतपुर की सांसद रंजीता कोली को गुवाहाटी में फ्लाइट में घुसने से रोका, महंगे दामों में किसी और को बेच दी सांसद की सीट

गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस, धमकी मिली; भंवरी जैसा कर देंगे हाल

पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो