भरतपुर की सांसद रंजीता कोली को गुवाहाटी में फ्लाइट में घुसने से रोका, महंगे दामों में किसी और को बेच दी सांसद की सीट

गुवाहाटी 

राजस्थान में भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली को रविवार को आसाम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर टिकट बुक होने के बावजूद उन्हें एरोप्लेन में बैठने से रोक दिया गया। वजह पूछी तो पता चला कि सांसद के टिकट को किसी अन्य पैसेंजर को महंगे दामों में एयरलाइंस ने बेच दिया। इस बात से नाराज होकर सांसद ने एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा कर दिया।

सांसद रंजीता कोली सांसदों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसाम के गुवाहाटी गई थी। रविवार को सांसद गुवाहाटी एयरपोर्ट से गो फर्स्ट फ्लाइट के जरिए दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी। मगर एयरपोर्ट पर प्लेन के अंदर घुसने से सांसद को रोक दिया गया। जबकि सांसद की टिकट पहले से ही बुक थी।  जब इसका कारण पूछा गया तो गो फर्स्ट एयरलाइंस के स्टाफ ने जवाब दिया कि आज की तारीख में आपसे ज्यादा किराया देकर दिल्ली जाना चाहते हैं, उन्हें सीट दे दी गई है।

कोली की गुवाहाटी से दिल्ली गो फर्स्ट एयरलाइंस कंपनी की फ्लाइट नंबर G8-3148 बुक थी। उनके पास टिकट था। समय पर एयरपोर्ट पहुंच गई थी। बोर्डिंग के वक्त सीट नंबर मिलने पर लगेज भी फ्लाइट में रख दिया। इसके बावजूद ट्रैवल नहीं करने दिया गया। ड्यूटी स्टाफ ने सांसद को कहा ‘सॉरी’ टिकट पर मेंशन सीट अब आपकी नहीं है। ओवर बुकिंग के कारण हाईएस्ट कस्टमर को सीट दे दी गई है।

सांसद ने जब हाईएस्ट कस्टमर का मतलब पूछा तो स्टाफ ने दो टूक कहा जो आज की तारीख में आपसे ज्यादा किराया देकर दिल्ली जानना चाहते हैं, उन्हें सीट दे दी गई है। सांसद रंजीता कोली को कहा गया आप अकेले नहीं हैं, 6 अन्य पैसेंजर की भी ऐन वक्त पर सीट कैंसल हुई है।

इस दौरान सांसद और उनके साथ चल रहे लोकसभा सेक्रेटरी दीपक कुमार ने करीब 1 घंटे तक हंगामा किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी और ड्यूटी ऑफिसर को अपना परिचय दिया। तब उन्हें इस बड़ी गलती का अहसास हुआ। आनन-फानन में गो फर्स्ट कम्पनी ने डेढ़़ घंटे बाद इंडिगो की फ्लाइट में सांसद और उनके साथ यात्रा कर रहे स्टाफ की दो सीटें बुक करवाकर उन्हें दिल्ली भेजा। वहीं, साथ ही 6 दूसरे पैसेंजर थे, जिनके पास टिकट थी, लेकिन उन्हें उस फ्लाइट में ट्रैवल नहीं करने दिया गया।

गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस, धमकी मिली; भंवरी जैसा कर देंगे हाल

धौलपुर में बड़ा हादसा: चंबल में डूबे तीन सगे भाई, तीनों की मौत

पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो

मां