साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, जयपुर में पकड़े गए भरतपुर के तीन बदमाश, 12 लाख कैश, 36 ATM कार्ड मोबाइल बरामद

जयपुर 

राजधानी जयपुर में साइबर फ्रॉड के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच की टीम ने भरतपुर जिले के रहने वाले तीन बदमाशों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों को जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में मालवीय नगर में एक फ्लैट पर छापा मारकर पकड़ा गया। इनके कब्जे से पुलिस ने 12 लाख कैश, 36 ATM कार्ड के साथ ही एक थार गाड़ी, एक बाइक और कुछ मोबाइल बरामद किए हैं बरामद ATM कार्ड ज्यादातर भरतपुर के लोगों के नाम के हैं

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को दी ये सहूलियत | जानिए देश का पूरा हाल

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। DIG सीआईडी सीबी राहुल प्रकाश ने बताया कि पकडे गए तीनों बदमाश भरतपुर जिले के मेवात में सक्रिय साइबर ठगी करने वाले गैंग से जुड़े हुए हैं और यह जयपुर में रह कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। मंगलवार रात को इनके मालवीय नगर के एक फ्लैट में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर तीन बदमाशों को  गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 12 लाख कैश और 36 एटीएम कार्ड, एक थार गाड़ी, एक बाइक और कुछ मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों बदमाश भरतपुर के नगर कस्बे के रहने वाले हैं।

SSC CGL 2023:SSC ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई | यहां देखिए डिटेल

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश ठगी की राशि को फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं इसके बाद एटीएम से नकदी निकलवा लेते हैंजयपुर में पकड़े गए तीन बदमाश खातों से एटीएम के मार्फत नकदी निकलवाने का काम करते थेइनसे पूछताछ में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में बड़ी जानकारी मिलने और कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है

आधी रात में निकालते थे रुपए
पूछताछ में सामने आया है कि ये बदमाश एटीएम से आधी रात को रुपए निकलवाते थे एक दिन में कैश विड्रो की लिमिट तय होने के कारण एक बार रात 12 बजे से कुछ मिनिट पहले और एक बार 12 बजे के बाद एटीएम से नकदी निकलवाते थे फिर तड़के भरतपुर जाकर अपने गिरोह के लोगों के साथ इसका बंटवारा करते थेपुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रदेश के मेवात इलाके से बड़े पैमाने पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं ऐसे में अब इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जगी है कि बड़े पैमाने पर साइबर ठगी करने वाले गिरोहों का पर्दाफाश होगा

अधिकांश एटीएम कार्ड भरतपुर के लोगों के
बरामद किए गए  36 एटीएम कार्ड में में से अधिकांश भरतपुर के लोगों के नाम हैं। साइबर ठग गांव के लोगों को बहला कर कभी पेंशन तो कभी खाता अपडेट करने के नाम पर उन से एटीएम कार्ड  बनवा लेते हैं। लेकिन ये एटीएम कार्ड उनके देते नहीं थे। इस खाते में ये लोग साइबर ठगी से आने वाले पैसे को डालते हैं। जिसके बाद जयपुर में बैठी हुए गैंग जिसके पास एटीएम होता है उसे ऑडर दिया जाता है कि इस एटीएम से इतना पैसा निकाल लो। जिस पर ये लोग रात 10 बजे से 2 बजे तक एक्टिव होकर बारी-बारी से जयपुर के अलग-अलग एटीएम में जाकर पैसा निकालते है।

भरतपुर में रेड की तैयारी
तीनों बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद जानकारी को भरतपुर पुलिस के साथ साझा किया जाएगा। जिसके बाद इस गैंग के सरगना को पकड़ने का प्रयास होगा। पुलिस के पास जो मोबाइल नम्बर आए हैं उससे इन की लोकेशन लेने की कोशिश की जा रही है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को दी ये सहूलियत | जानिए देश का पूरा हाल

SSC CGL 2023:SSC ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई | यहां देखिए डिटेल

कैसे भुलाएं?

बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप

Good News: स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें | जानें नई दरें

भांजे की शादी में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन और गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का