भरतपुर
नई दिशा मंच कबाड़ियों द्वारा पॉलीथिन खरीदने की संभावना तलाशने के लिए उनके साथ एक मीटिंग आयोजित करेगा। यह फैसला रविवार को गायत्री शक्तिपीठ के आंचलिक केंद्र पर हुई मंच की एक मीटिंग में किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व सांसद और जनचेतना के पथ प्रदर्शक पण्डित रामकिशन ने की।
मीटिंग में मंच से जुड़े प्रोफेसर संजय शर्मा ने सुझाव दिया कि मंच को नगर निगम से संपर्क कर एक संभावना को तलाशना चाहिए कि क्या निगम पॉलीथीन के बदले कर में छूट देने पर विचार कर सकती है। क्योंकि इस हालत में लोग पालीथीन इकठ्ठा कर निगम को दे सकते हैं। पंडित रामकिशन ने कहा कि प्रत्येक मोहल्ले से 50 व्यक्ति कलेक्टर को पत्र लिखें कि सरकार इस कार्यक्रम को प्राथमिकता दे।
मीटिंग में एक सुझाव आया कि मोहल्ला स्तर पर प्रचार कमेटी भी बनाई जानी चाहिए। मंच के केदार पराशर ने मंच की अब तक की प्रगति के बारे में सभी को बताया और सुझाव मांगे कि कैसे इस जनांदोलन को गति दी जाए। उन्होंने बताया कि शिव नगर, लक्ष्मण मंदिर और गोपालगढ़ अब अपने इलाकों में अभियान शुरू करेंगे। इससे पहले अभियान विजय नगर और गोविंद नगर में शुरू हो चुका है। रोजविला और गौरीशंकर कॉलोनी में भी अभियान की शुरुआत का फैसला ले चुके हैं।
आज की मीटिंग में ब्राह्मण सभा भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, समता आन्दोलन के जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुशील पाराशर, समाजसेवी रेवेन्द्रसिंह राजपूत, सेवानिवृत्त डीएसईओ संस्कृत शिक्षा हरिओम गौतम, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा, फतेहसिंह चौधरी, रिटायर्ड इंस्पेक्टर मुकेश सिनसिनवार, हाईकोर्ट गुजरात की एडवोकेट सुनीता आहूजा शर्मा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश पाराशर, सियाराम शिक्षक संघ के संरक्षक श्यामसिंह जघीना, अन्नपूर्णा रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव अनिल भारद्वाज, पार्षद प्रतिनिधि अमित गौरावर, राजस्थान रोडवेज संघ के संभागीय अध्यक्ष दिनेशचन्द शर्मा जघीना, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता इंजी. देवकीनन्दन शर्मा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक मदनमोहन शर्मा, सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजेंद्र दन्डौतिया, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, एलआईसी के लालचंद शर्मा, समता आन्दोलन के अशोक शर्मा सारस, समाजसेवी श्यामसुंदर सिंह परमार, समाजसेवी देवेंद्र मोहन तिवारी, संस्कृत विभाग के केशवदेव शर्मा, समाजसेवी सारथी महेश शर्मा चिचाना, समाजसेवी बाबूलाल कटारा भी विचार रखने वालों में शामिल थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें