योगी सरकार का सख्त फैसला; UP में ढाबा-रेस्टोरेंट पर मालिक का नाम लिखना जरूरी | कर्मचारियों की होगी पुलिस जांच, ये हैं नई गाइड लाइन 

लखनऊ 

अब खान-पान के दुकानों पर मालिक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि का नाम और पता लिखना अनिवार्य कटर दिया है। शेफ हो या वेटर, उनके लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। साथ ही सभी होटल और रेस्तरां में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वैरीफिकेशन कराना भी अनिवार्य होगा।

क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलों में खाने-पीने के सामानों में गंदगी मिलाए जाने की शिकायतें मिलने के बाद यह कड़ा फैसला किया इससे पहले भी योगी सरकार ने सावन में कांवड़ रूट पर खाने-पीने की दुकानों पर मालिक का नाम लिखने का आदेश जारी किया था। हालांकि सरकार के इस फैसले पर तब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी।