कुम्हेर में दिल दहला देने वाली घटना; ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे को मार डाला | तीन दिन पहले मिली थी धमकी

कुम्हेर (डीग)

भरतपुर (Bharatpur) संभाग के डीग (Deeg) जिले के कुम्हेर (kumher) थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर है जहां एक व्यक्ति ने 3 बच्चों को ट्रैक्टर से कुचल डाला जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजन आरबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों की पकड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

घटना  कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव जया की है जहां घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों पर एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे एक बच्चे की मौत हो गई परिवार के लोगों का आरोप है कि आरोपी उनके परिवार से मजदूरी करवाना चाहता था जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी ने 25 सितंबर को बच्चों के परिजनों को ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी दी थी।

पुलिस के अनुसार जया गांव निवासी सुगड़ सिंह ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है और बताया है कि उसके दो बेटे रोहन (8), कान्हा (12) और छोटे भाई मुकुट का बेटा नवनीत (10) घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान गांव के पंकज जाट ने तीनों बच्चों को ट्रैक्टर से कुचल दिया। तीनों बच्चों को गंभीर हालत में परिजन कुम्हेर अस्पताल ले गए जहां रोहन ने दम तोड़ दिया।

25 सितंबर को मिली थी जान से मारने की धमकी
परिजनों ने बताया कि गांव में ही रहने वाला राजेंद्र मजदूरी करने दवाब डाल रहा था मजदूरी करने मन कर दिया तो 25 सितंबर की सुबह मारपीट की और धमकी दी कि ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा धमकी के तीन दिन बाद 28 सितंबर को राजेंद्र के चचेरे भाई का लड़का पंकज पुत्र रघुनंदन ने तीनों बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें रोहन की मौत हो गई साथ ही कान्हा और नवजीत घायल हैं इन दोनों बच्चों का इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में किया गया  कान्हा के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि नवजीत को छुट्टी दे दी गई आरोपियों ने पहले भी धमकी दी थी जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की

घटना के बाद जाटव समाज के लोग बड़ी संख्या में आरबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों की पकड़ने की मांग की उनका कहना है कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा कुम्हेर थाना प्रभारी बनवारी मीणा ने बताया कि गांव जया में मौके पर जाकर देखा तो एक पक्ष ने ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष के तीन बच्चों को टक्कर मार दी थीपीड़ित परिवार की ओर से रिपोर्ट दे दी गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

योगी सरकार का सख्त फैसला; UP में ढाबा-रेस्टोरेंट पर मालिक का नाम लिखना जरूरी | कर्मचारियों की होगी पुलिस जांच, ये हैं नई गाइड लाइन

क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना

टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में सरकार, आएगा नया आयकर अधिनियम, खत्म हो जाएंगी कई धाराएं

अब ना फटेंगे बादल और ना मचेगी बाढ़ से तबाही | मोदी सरकार ने बनाया ये एक्शन प्लान, वैज्ञानिकों ने शुरू किया काम

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया

अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…

श्राद्ध पक्ष: जानिए कौवे से जुड़े शकुन और अपशकुन का रहस्य

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें