करौली के बाद अब ब्यावर में खूनी संघर्ष, लाठी सरियों से हमला कर एक युवक का मर्डर

ब्यावर (अजमेर)

करौली के बाद अब अजमेर के ब्यावर शहर तनाव पैदा होने की खबर आ रही है। सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने रविवार को इतना बड़ा रूप ले लिया कि लाठी सरिए निकल आए और एक युवक का मर्डर कर दिया गया। तनाव को देखते हुए ब्यावर में तीन थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

घटना ब्यावर सब्जी मंडी की है जहां में बीच सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। बाइक खड़ी करने को लेकर पहले दो दुकानदारों में कहासुनी हुई। फिर नौबत हाथापाई तक आ गई। इसके बाद दो गुट आमने-सामने हो गए। एक पक्ष के एक दर्जन लोग लाठी और लोहे के सरिए लेकर आ गए और धावा बोल दिया। इसमें दूसरे पक्ष के एक जने की मौत हो गई और उसके दो बेटे घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार ब्यावर के उदयपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में मृतक के बेटे की बाइक से सब्जी से भरी जीप बाइक से टकरा गई। इसको लेकर पड़ोसी व्यापारी और मृतक के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में बाइक खड़ी करने वाले की मौत हो गई और उसके 28 और 17 साल के दो बेटे घायल हो गए।

तनाव को देखते हुए अजमेर एसपी विकास शर्मा ब्यावर पहुंच गए हैं। राजकीय अमृतकौर अस्पताल को पुलिस छावनी बना दिया गया है। सिटी थानाधिकारी संजय शर्मा व सदर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस टीम को तैनात किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हुए हैं। मामले की पड़ताल के लिए कैमरों की जांच की जा रही है।

छोटी से बात को लेकर हुए झगड़े को भी ध्रुवीकरण का रूप दे रहे
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाड़मेर में पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ा बयान आया है।  उन्होंने ब्यावर में हुए मर्डर का जिक्र करते हुए  कहा कि छोटी सी बात को लेकर झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। उन्होंने कहा कि धर्म अलग- अलग हैं  तो धर्म के नाम पर धुव्रीकरण कर के इश्यू बनाते हैं। अब जाति व धर्म के नाम पर जो रंग दिया जाता है, वह सही नहीं। 

गहलोत ने करोली की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि देश में धर्म व जाति के नाम पर जो ध्रुवीकरण हो रहा है, यह देश हित में नहीं है। गहलोत ने कहा कि उनका शुरू से ही मानना रहा है कि जिस परिवार, गांव व जिले में शांति व भाईचारा रहता है तो वहां विकास का माहौल बनता है।

भरतपुर में बिजली का अवैध कनक्शन हटाने गए JEN पर लाठी डंडों से हमला, हाथ टूटा

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर को 1.80 लाख की घूस लेते हुए CBI ने दबोचा, हाउस सर्च में मिला 60.62 लाख कैश

अब इस प्रदेश के हर दवा व्यापारी को अपनी दुकान पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्यों?

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग