जयपुर
चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में संचालित एडीजे कैम्प कोर्ट अब नियमित अपर जिला एवं सेशन कोर्ट में परिवर्तित हो जाएगा। राज्य सरकार ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही, न्यायालय के कार्य संचालन के लिए 17 नवीन पद सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है।
सरकार की इस स्वीकृति से पीठासीन अधिकारी, स्टेनोग्राफर व रीडर ग्रेड-1 के एक-एक, लिपिक ग्रेड-1 के 3, लिपिक ग्रेड- 2 के 2, प्रोसेस सर्वर के 4 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 4 पद सृजित होंगे। सरकार ने नवीन न्यायालय के लिए कार्यालय भवन उपलब्ध होने तक किराये पर भवन लेने तथा कार्यालय के लिए आवश्यक संसाधन खरीदने की भी स्वीकृति दी है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
रेपो दर नहीं बदली फिर भी इन बैंकों ने महंगा कर दिया कर्ज, बढ़ेगी EMI
RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती
