‘प्रयास’ के 26 वें वार्षिकोत्सव में दिव्यांग बच्चों की मनोहर प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन

जयपुर 

दिव्यांग बच्चों के लिए वोकेशनल इंस्टीट्यूट ‘प्रयास’ का 26 वां वार्षिकोत्सव जवाहर कला केंद्र के रंगायन थिएटर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की संगीत नृत्य और योग की बहुत सुंदर अभिव्यक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने खचाखच भरे सभागार में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना के साथ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों,अध्यापकों एवं स्टाफ को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस उत्सव में राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जस्टिस राका, एनके गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

‘प्रयास’ के चेयरपर्सन सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस डॉ. मनोज भट्ट ने संस्था के उद्देश्यों का परिचय देते हुए इसके 26 साल के इतिहास एवं संचालित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात संस्था के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश कुमार बंसल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संस्था के कोषाध्यक्ष संजय जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।

अनुकरणीय
‘प्रयास’ से जुड़े दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित उत्पादों कैरी बैग, जूट कढ़ाई बैग, बंधेज लहरिया दुपट्टे और स्कार्फ आदि की प्रदर्शनी में इन बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही थी। आयोजकों ने बताया कि इन उत्पादों की बिक्री से प्राप्त कुछ आय बच्चों के बैंक खाते में भी जमा की जाती है। कम कीमत वाले बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन बनाने और बढ़ावा देने की एक अभिनव पहल भी इस संस्था के बच्चों द्वारा की गई है। आगंतुकों, प्रतिभागियों और सुश्री अनुराधा गोगिया और उनकी टीम को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हाईटेक बनाए जाएंगे RSS के 25 हजार स्कूल, 1.25 लाख आचार्यों और 32 लाख विद्यार्थियों को किया जाएगा ट्रेंड, जानिए पूरी योजना

भरतपुर में दुखद घटना: डिप्रेशन में आई युवती ने किया सुसाइड, NEET की कर रही थी तैयारी

जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट, जानिए भाजपा ने क्यों लिया ये फैसला

छोटे बैंकों को बड़े बैंकों में किया जाएगा मर्ज, सरकार कर रही स्टडी

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

सावन लागौ चले पुरवैया उड़जा काग लिवा ला भईया. . .