भरतपुर में दुखद घटना: डिप्रेशन में आई युवती ने किया सुसाइड, NEET की कर रही थी तैयारी 

भरतपुर 

भरतपुर में रविवार को एक दुखद घटना की खबर आई डिप्रेशन की शिकार एक युवती ने शनिवार आधी रात के बाद फांसी के फंदे पर लटकर सुसाइड कर लिया युवती NEET की तैयारी कर रही थी और रविवार को ही उसका एक्जाम था। उसकी मां एक्जाम के लिए जाने को उसके कमरे पर बुलाने गई तब उसे घटना का पता चला।

घटना आरबीएम अस्पताल के पीछे स्थित एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। मृतका का नाम दिव्या शर्मा (17) है। उसके पिता नीरज कुमार शर्मा की भी पूर्व में मौत हो चुकी है। वह डीग कस्बे में लैब टेक्नीशियन थे। 3 साल पहले उनकी मौत हो गई थी। अब इस घटना के बाद परिवार सदमे में आ गया है। बेटी को फंदे पर लटका देख उसकी मां वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी।

जानकारी के अनुसार  दिव्या शर्मा का नीट का परीक्षा केंद्र शहर में ही आया था। उसे दोपहर दो बजे परीक्षा देने के लिए जाना था, लेकिन जब उसकी मां कमरे में बेटी को बुलाने पहुंची तो उसने काफी देर तक खट-खटाने पर गेट नहीं खोला। इस पर जब उसने पड़ोसियों को बुलाकर गेट धक्का देकर खुलवाया तो फंदे पर बेटी को लटका देख उसके होश उड़ गए।

परिजन उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया कि मृतका पिछले कुछ समय से परीक्षा को लेकर डिप्रेशन में थी। दिव्या की एक बड़ी बहन 19 साल की है और छोटा भाई 14 साल का।

जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट, जानिए भाजपा ने क्यों लिया ये फैसला

छोटे बैंकों को बड़े बैंकों में किया जाएगा मर्ज, सरकार कर रही स्टडी

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

सावन लागौ चले पुरवैया उड़जा काग लिवा ला भईया. . .