MP में रामनवमी पर दर्दनाक हादसा, मंदिर की बावड़ी की छत धंसी; 13 की मौत | हवन कर रहे थे 40 लोग, चालीस फ़ीट गहरी बावड़ी में गिरे, रेस्क्यू जारी

इंदौर 

रामनवी के दिन मध्यप्रदेश के इंदौर  में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत अचानक धंस गई और वहां हवन कर रहे करीब तीस लोग चालीस फ़ीट गहरी बावड़ी के पानी में समा गए जिसमें तरह लोगों की अब तक जानें जा चुकी हैं। मौके पर अभी रेस्क्यू जारी है। इस घटना पर सीएम शिवराज भी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

UP में 19 साल के सनकी बेटे की खौफनाक करतूत: 38 सेकेंड में पिता को 47 बार घोंपी कैंची, दरिंदे ने मां को भी मार डाला

अभी तक 19 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। जबकि बाकी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मोटर (पंप) के जरिए बावड़ी से पानी निकाला जा रहा है। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। पानी निकालने के बाद दोबारा रेस्क्यू शुरू होगा। हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ। यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी पर बनी छत धंस गई। इस पर मौजूद लोग बावड़ी में गिर गए। मंदिर में रामनवमी पर हवन चल रहा था।

इंसान तो जैसे मायावी हो गया…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को इलाज कराएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बावड़ी से अब तक निकाली गई डेडबॉडी में से 10 महिलाओं की है। अभी तक हादसे में हम 13 लोगों को खो चुके हैं। मौके पर प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ है। हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। जिन लोगों का बचाव किया गया है, उनका इलाज किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर में हवन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी वाले हिस्से पर काफी भीड़ हो गई। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे, जो आगे हो रहे हवन को देखने के लिए बावड़ी वाले हिस्से पर बैठे थे।

पीएम ने सीएम को फोन कर जाने हालात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।

इन मृतकों की हुई पहचान

  • भारती (50) पति परमानंद, स्नेह नगर।
  • मधु (48) पति राजेश, सर्वोदय नगर।
  • दक्षा (55) पति लक्ष्मीकांत, पटेल नगर।
  • जयवंती (84) पति परमानंद, स्नेह नगर।
  • लक्ष्मी (70) पति रातीलाल, पटेल नगर।
  • इंद्र कुमार (47) पिता थावर दास, साधु वैष्णवी नगर।
  • मनीषा (23) पति आकाश, साधु वैष्णवी नगर।
  • कनक पटेल (32)
  • पुष्पा पटेल (49)

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

UP में 19 साल के सनकी बेटे की खौफनाक करतूत: 38 सेकेंड में पिता को 47 बार घोंपी कैंची, दरिंदे ने मां को भी मार डाला

इंसान तो जैसे मायावी हो गया…

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने किए 194 जजों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

भांजे की शादी में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन और गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का

देश के 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को बड़ा तोहफा, EPFO ने बढ़ा दिया PF पर इतना ब्याज

कर्मचारियों के NPS को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, कही ये बात