हरियाणा में राजस्थान पुलिस का बर्बर चेहरा, दो युवकों को जिन्दा जलाने के आरोपी को पकड़ने घर में घुसी और जो दिखा बेरहमी से मारा, पिटाई से गर्भवती के पेट में बच्चे की मौत

नूहं 

इस समय हरियाणा से भरतपुर से जुड़ी राजस्थान पुलिस के बर्बर चेहरे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है भरतपुर के युवकों को जिंदा जलाने के आरोपी श्रीकांत को पकड़ने के लिए  पुलिस उसके घर में घुस गई और जो भी देखा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी की गर्भवती पत्नी को भी नहीं बख्शा और पिटाई करते हुए उसे भी धकिया दिया जिससे उसके पेट में बच्चे की मौत हो गई। राजस्थान पुलिस घर से आरोपी के दो भाइयों को उठा ले गई

बजरंग दल पर झूठे आरोप लगाने से बाज आए गहलोत सरकार, माफी मांगे: विश्व हिन्दू परिषद | घटना की स्थितियों पर विहिप ने खड़े किए ये बड़े सवाल

मामले में श्रीकांत के परिजनों ने नूंह जिले के नगीना थाने में  रिपोर्ट दर्ज करा दी है नूंह के पुलिस थाना नगीना SHO राजबीर ने कहा- शिकायत राजस्थान पुलिस के खिलाफ है। इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि महिला नौ महीने की गर्भवती थी, पिटाई से गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई। रिपोर्ट श्रीकांत की मां दुलारी ने दर्ज कराई है। उसकी रिपोर्ट के अनुसार 16 फरवरी को तड़के 3 बजे राजस्थान पुलिस के 30-40 लोग घर में घुस गए औरअंदर घुसते ही उन्होंने श्रीकांत के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। जब राजस्थान पुलिस को बताया कि श्रीकांत घर पर नहीं है।  राजस्थान पुलिस ने गालियां देनी शुरू कर दी। जब परिवार ने रोकना चाहा तो वे बेरहमी से मारपीट करने लगे। वह घर के सदस्यों को पीटते हुए कमरे खंगालने लगे।

मृत नवजात के शिशु को गोद में लेकर बिलखती परिजन

रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान पुलिस के जवानों ने एक कमरे में श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश को भी नहीं बख्शा और उसे धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट की। जिससे वह दर्द से तड़पने लगी। हालत बिगड़ती देख वह तुरंत उसे जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा लेकर पहुंचे जहां से उसे मेडिकल कॉलेज नलहड़ रेफर कर दिया गया। कमलेश और पेट में पल रहे बच्चे को खतरा देख 18 फरवरी की सुबह 8 बजे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बच्चा मरा पैदा हुआ। नवजात के मुंह से खून आ रहा था और धड़कन बंद थी। परिजनों का आरोप है कि राजस्थान पुलिस ने गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या कर दी। वहीं  कमलेश गंभीर हालत में ICU में भर्ती है।

दोनों छोटे बेटों को उठा ले गई राजस्थान पुलिस
परिजनों ने बताया कि जब उनका बड़ा बेटा श्रीकांत घर पर नहीं मिला तो राजस्थान पुलिस उसके  दोनों छोटे भाइयों विष्णु और राहुल को जबरन उठा ले गई। वह विरोध करते रहे। इसके बाद से दोनों के साथ उनका कोई संपर्क नहीं हो रहा। उन्हें किसी अनहोनी की चिंता हो रही है। मामले में थाना नगीना SHO राजबीर ने कहा है शिकायत राजस्थान पुलिस के खिलाफ है। इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि 15 फरवरी को हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू में बोलेरो में 2 युवक जिंदा जले मिले। बताया जा रहा है कि दोनों कंकाल राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर के थे। जुनैद-नासिर के परिवार ने आरोप लगाया कि हरियाणा बजरंग दल के लोगों ने इनके साथ मारपीट की और फिर जिंदा जला दिया। इस मामले में हरियाणा के बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर के अलावा कुछ और आरोपियों को नामजद किया गया है। इसी केस में राजस्थान पुलिस हरियाणा में आरोपियों को ढूंढ रही है। इस बीच मामले में विश्व हिन्दू परिषद भी काफी मुखर हो गई है और उसने आरोप लगाया है कि बजरंग दल का नाम मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बजरंग दल पर झूठे आरोप लगाने से बाज आए गहलोत सरकार, माफी मांगे: विश्व हिन्दू परिषद | घटना की स्थितियों पर विहिप ने खड़े किए ये बड़े सवाल

IPL 2023 का शेड्यूल जारी, 31 मार्च से मचेगा धमाल, पहली भिड़ंत गुजरात और चेन्नई के बीच; 28 मई को होगा फाइनल

जिला जज की परीक्षा में बैठे 314 वकील, सभी हो गए फेल

वकील साहब! मेरी कोर्ट में ज्‍यादा स्मार्ट मत बनिये, आप मुसीबत में पड़ जाएंगे | सुप्रीम कोर्ट में जज ने क्यों लगाई लताड़; जानिए यहां

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA