लालू, राबड़ी और मीसा भारती के 17 ठिकानों पर CBI की रेड, अब इस घोटाले में फंसे RJD चीफ

पटना 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार एक और घोटाले में फंस गया है। जांच एजेंसी ने इनके खिलाफ घोटाले का नया मामला दर्ज किया है। इस घोटाले को लेकर शुक्रवार को CBI ने लालू , राबड़ी और मीसा भारती के पटना और दिल्ली समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की है।

दरअसल, ये मामला रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू रेलमंत्री थे, उस दौरान जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। CBI ने इसी मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के इसी मामले में CBI ने यह छापेमारी की है लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है।

आज पटना में CBI की 8 सदस्यीय टीम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंची। टीम में महिला और पुरुष अधिकारी दोनों ही शामिल हैं। इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक दिया गया। टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। पूर्व CM और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की भी खबर है।

छापेमारी आज सुबह 7 बजे से कुछ पहले शुरू हुई। राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जब सीबीआई की टीम पहुंची तो वहां राबड़ी देवी, उनके विधायक पुत्र तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती मौजूद थीं। मीसा भारती बाद में नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं। लालू के सबसे छोटे बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस समय लंदन में हैं। वे वहां एक यूनिवर्सिटी में स्पीच देने गए हैं।

गोपालगंज स्थित लालू प्रसाद के पैतृक गांव फुलवरिया में भी सीबीआई की एक टीम पहुंच गई है। सीबीआई की छापेमारी की खबर वायरल होते ही बड़ी संख्या में राजद समर्थक राबड़ी स्थित आवास के बाहर जमा हो गए और भाजपा और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में चारा घोटाले मामले में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है।

सूत्रों ने बताया कि लालू यादव के परिजनों के खाते में एक करोड़ 20 लाख रुपए आए. इसके अलावा दिल्ली, पटना और दानापुर समेत अनेक जगहों पर लालू यादव (Lalu Yadav) के परिजनों को जमीन मिली।

नीतीश-लालू की नजदीकी से बौखलाई भाजपा
राजद के विधायक मुकेश रोशन राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं तब से भाजपा का सिर दर्द बढ़ गया है और केंद्र सरकार ने अपने तोते CBI को राबड़ी देवी के आवास पर भेज दिया है। ऐसे समय में यह छापेमारी ठीक नहीं है, जब लालू प्रसाद का दिल्ली में इलाज चल रहा है और तेजस्वी यादव भी बाहर हैं।

ज्ञानवापी में स्वास्तिक, त्रिशूल और कमल के ढेरों निशान, सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए डिटेल

ज्ञानवापी मस्जिद: सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट को सुनवाई करने से रोका, जानिए वजह

बैंक में दिनदहाड़े डकैती, कर्मचारियों को बंधक बना 16 लाख कैश लूट ले गए बदमाश

भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, नौ घायल

अनुकंपा नियुक्ति पर कैट का बड़ा फैसला, रेलवे कर्मचारी की बेटी को नहीं दी नियुक्ति, जानिए वजह

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

चर्बी की गांठ (लिपोमा) का कारण, उपचार, घरेलू नुस्खे