Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान की फिर चटाई धूल, 4-3 से मात देकर जीता ब्रॉन्ज

ढाका 

हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को एकबार फिर धूल चटा दी। इसके साथ ही भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इस मैच में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान बुरी तरह से पस्त हो गया।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-3 मात दी। मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ना सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया बल्कि इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर फिनिश किया। वहीं, PAK टीम चौथे पायदान पर रही।आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया ने उसे बिल्कुल भी मौका नहीं दियागत चैम्पियन भारत ने इस बार फाइनल में तो जगह नहीं बना पाया, लेकिन पाकिस्तान को मात देकर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम जरूर किया

आखिरी क्वार्टर में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया है मैच खत्म होने में जब कुछ ही वक्त बाकी था तभी टीम इंडिया की ओर से तीसरा गोल दागा गया भारत की ओर से तीसरा गोल वरुण कुमार ने किया, पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए वरुण ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को चकमा दिया और भारत बढ़त दिलाई

मैच खत्म होने से कुछ देर पहले तक दोनों टीमों की ओर से वार-पलटवार किया गया है पहले भारत ने लगातार दो गोल दागकर 4-2 की बढ़त बनाई और उसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने भी एक गोल मारकर मैच में वापसी की कोशिश की

लीग मैच में जीता था भारत
टूर्नामेंट के लीग राउंड में भी दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जहां टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-1 से मात दी थी। मैच के पहले और चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दो शानदार गोल किए। पूरे मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। हरमनप्रीत के अलावा आकाशदीप सिंह ने एक गोल दागा। वहीं, पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल जुनैद मंजूर ने किया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?