जयपुर में आयकर विभाग का कई बड़े बिजनसमैन के एक दर्जन ठिकानों पर छापा, मिल सकती है करोड़ों की काली कमाई

जयपुर 

Income Tax Department ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़े बिजनेसमैन के करीब एक दर्जन ठिकानों पर मंगलवार को बड़ी छापे की कार्रवाई की। इनके यहां करोड़ों की काली कमाई मिलने का अनुमान है। कार्रवाई अभी जारी है।

आयकर विभाग ने होटल और इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार से जुड़े व्यवसायी के ठिकानों  पर यह छापा मारा है आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें जयपुर में सीतापुरा, आदर्श नगर, नेहरू बाजार समेत अन्य जगह पर छापा मारने पहुंचीं। इससे बड़ा हड़कंप मच गया।

सूत्रों ने बताया कि इन बड़े बिजनेसमैन के यहां आयकर विभाग को बड़ी काली कमाई का इनपुट मिला था इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के ठिकानों पर छापे मार कार्यवाही को अंजाम दिया आदर्श नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स का गोदाम पर छापा मारा गया  जिसमें वीटो पावर ब्रांड नाम से बाजार में उत्पाद आते हैं

इसी तरह नेहरू बाजार में भी एक इलेक्ट्रॉनिक्स का शो-रूम आयकर विभाग के राडार पर आया है कारोबारी के दुर्गापुरा समेत कई जगहों पर होटल्स भी बताए जा रहे हैं आयकर विभाग की टीम कारोबारी के आवास और प्रतिष्ठानों पर जांच पड़ताल कर रही है दस्तावेजों समेत डाटा एकत्रित किया जा रहा है

उम्मीद की जा रही है कि इस कार्रवाई में विभाग को काली कमाई के साथ ही बेनामी सम्पत्तियां भी उजागर हो सकती हैं बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है इनके यहां से कितनी ब्लैक मनी मिली है, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पर इनकम टैक्स टीम को व्यापारियों के पास से करोड़ों रुपए की आय चोरी मिलने का अनुमान है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?