श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा दिवस को सेवा मर्यादा संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा ‘अपना घर आश्रम’ | सेवा प्रबोधन कार्यक्रम में लिया संकल्प

भरतपुर 

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपना घर आश्रम भरतपुर में विभिन्न कार्यक्रम एवं संकल्प लिए गए। इसमें विशेष रूप से अपना घर आश्रम प्रबन्धन की ओर से आश्रम पर सेवा प्रबोधन कार्यक्रम रखा गया।  संस्था में आज से इस दिवस को सेवा मर्यादा संकल्प दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाने का फैसला किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संयोजक ग्राम विकास राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रचारक दिनेश शर्मा रहे। इसमें सभी मुख्य पदाधिकारी एवं सभी सेवकों ने भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर संकल्प लिया कि सेवा तपस्या है, सेवा एक प्रकार की वशीकरण की वि़द्या है जिससे परमात्मा तक वश में किया जा सकता है। सेवा पारस पत्थर है जो करता है वो तर जाता है। मर्यादा भगवान पुरूषोत्तम राम संवार में मर्यादा के लिए जाने जाते है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने कहा कि इस आश्रम में आज कई वर्ष पूर्व संघ के प्रमुख मोहन भागवत आए थे तो उन्होंने भी यहां की सेवा को देखकर कहा था कि सेवा की परिभाषा केवल अपना घर से ही सीखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बैंगलोर में एक कार्यक्रम में कहा सेवा के रूप आज कोई विवेकानंद हैं तो सर्वेक्षण में आया कि आज भी सेवा करने के रूप में विवेकानंद वो डाॅ. बीएम भारद्वाज हैं, क्योंकि अपना घर में आने से ही सेवा जीवन में उतर जाती है।

इस अवसर पर सभी प्रभुजनों के लिए प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण 50 एलईडी टीवी के माध्यम से दिखाया गया। वहीं कुछ प्रभुजनों को बड़े पर्दे पर थियेटर में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। टीवी एवं थियेटर पर सीधा प्रसारण देखकर प्रभुजन मंत्रमुग्ध हो गए एवं राम- नाम का गुणगान अपने मुख से गुनगुनाते रहे।

भव्य शोभायात्रा निकाली
कार्यक्रम प्रसारण के उपरान्त प्रभुजनों को सजाकर श्री भगवान श्री राम जी के साथ सीता माता, भाई लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी सजाकर भरतपुर के बंशी आश्रम के वार्ड एमएस 2, एचआईवी, टीबी, पीएस-4, रामसदन, पुष्पांजलि, बालसदन, पीएस-2, बंसी कार्यालय तथा कार्यालय प्रभु प्रकल्प, रसोई   घर, ब्लाॅक-2 एवं 3 से बझेरा आश्रम तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सजी भगवान श्री राम-सीता-लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी को देखकर सभी वार्डों में प्रभुजी हर्षोल्लित हो गए व श्रीराम जी के भजनों का अपने मुख से गुणगान करने लग गए। वहीं ढोल-नगाडों एवं श्री राम के भजनों पर प्रभुजियों एवं पदाधिकारियों द्वारा भाव विभोर होकर आकर्षक नृत्य किया गया। इस पावन पर्व पर प्रभुजनों के लिए भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई।

अध्यक्ष बबीता गुलाटी के अनुसार इस अवसर पर आश्रम के मुख्य द्वारों को सजाया गया तथा सभी 15 भवनों के द्वारों पर 11-11 दीपक जलाकर रोशनी कर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

श्रीराम मंदिर ‘अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री कर रहा था एमेज़ॉन, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने थमाया नोटिस | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की शिकायत पर कार्रवाई

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

फार्मासिस्ट पर नकेल; अब डॉक्टर की पर्ची पर ही बेच सकेंगे एंटीबायोटिक दवाएं, डॉक्टर्स को भी पर्ची पर लिखनी होगी वजह | केंद्र सरकार ने इसलिए बरती सख्ती

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

UGC बना रहा है लेखकों की टीम, 12 भारतीय भाषाओं में लिखी जाएंगी ग्रेजुएशन की किताबें | आप भी हैं लेखक तो इस डेट तक करें अप्लाई

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें