जज कलाम पाशा ने बंद करवा दिया प्रसिद्ध नृत्यांगना नीना प्रसाद का मोहिनीअट्टम, वकीलों ने कोर्ट में गाना गाकर किया विरोध

तिरुवंतपुरम

केरल के पलक्कड़ (Palakkad) जिला जज कलाम पाशा ने प्रसिद्ध नृत्यांगना नीना प्रसाद का मोहिनीअट्टम बंद करवा दिया तो पलक्कड़  में वकील भड़क गए और उन्होंने  जिला अदालत में बुधवार को विरोध का एक  अनूठा तरीका निकाला। नाराज वकीलों ने अदालत परिसर में गाना शुरू दिया। वे सभी जिला न्यायाधीश कलाम पाशा के नीना प्रसाद के नृत्य को रोकने के फैसले का विरोध कर रहे थे।

यह घटना तब सामने आई जब प्रसिद्ध नृत्यांगना नीला प्रसाद ने दो दिन बाद अपनी कहानी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की। उन्होंने कहा कि जब वे  मोहिनीअट्टम पेश कर रही थीं  तो बीच में कुछ पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उनका नृत्य यह कहते हुए रुकवा दिया कि यह जिला न्यायाधीश का आदेश है।

घटना शनिवार रात की है। उन्हें पलक्कड़ के मोयन लोअर प्राइमरी स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था और उनका मोहिनीअट्टम प्रदर्शन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। आयोजकों के मुताबिक, स्कूल के पीछे रहने वाले जज पाशा ने नजदीकी पुलिस स्टेशन को फोन किया और उन्हें कॉन्सर्ट रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से कहा कि यह शो उनके लिए एक बड़ा परेशानी का कारण बन रहा है और इसने ध्वनि प्रदूषण पैदा किया है और उन्हें इसे तुरंत रोकने का निर्देश दिया। कोई अन्य विकल्प न होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और नीना प्रसाद और उनकी कार्यक्रम मंडली को आंसुओं के बीच छोड़कर चलते बने।

नृत्यांगना ने इस तरह व्यक्त की पीड़ा
नृत्यांगना नीना प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया संदेश में कहा, “मैंने अपने जीवन में ऐसा अपमानजनक अनुभव कभी नहीं किया था। चौंक गए, हम आंसू में थे। जिला जज ने आदेश दिया कि शोर-शराबे का हवाला देकर प्रदर्शन को रोक दिया जाए। यह कलाकारों का अपमान है और इस तरह के कृत्यों से उनके अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा हो गया था। यह एक एकल प्रदर्शन था। यह वायलिन, मृदंगम और एडक्का जैसे प्रकाश और शांत वाद्य यंत्र की संगत के साथ किया गया था। मुझे नहीं पता कि इसने इतना शोर कैसे मचाया। मेरा दिल वास्तव में दुखी हो गया।

पत्नी लगा चुकी है ट्रिपल तलाक का आरोप
पलक्कड़ जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश बी कलाम पाशा पहले भी विवादों में आ चुके हैं। उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत की थी कि न्यायमूर्ति पाशा ने उसके खिलाफ तीन तलाक जारी किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कलाम पाशा के भाई और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बी. कमल पाशा ने उन्हें धमकी दी थी। पाशा की बीवी ने जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग  करते हुए केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि साल 2018 में एक लेटर के जरिए कलाम पाशा ने उन्हें तीन तलाक दे दिया था।

बैंकों में इन दो दिन रहेगी हड़ताल, इससे पहले निपटा लें अपने काम

अब दिल्ली में तीनों निगमों का होगा विलय, केंद्र ने केजरीवाल सरकार के पर कतरने की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम

समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन देने का मामला: राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जवाब

बैंककर्मी गए तो थे कर्ज की वसूली करने, परिवार का हाल देखा तो ‘सपनों का आशियाना’ ही बनवा दिया

‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’

अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत

रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी