भरतपुर: नशे में धुत युवती का आधी रात हाईवोल्टेज ड्रामा, थाने में पुलिस कर्मियों से उलझी

भरतपुर 

भरतपुर शहर के सारस चौराहे पर बुधवार रात करीब ग्यारह बजे नशे में धुत पच्चीस साल की एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। इसी दौरान उसका कुछ युवकों से तकरार हो गई। गाली गलौज करने से खफा युवकों ने युवती को सड़क पर पटक कर बेरहमी से पीट दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे मथुरा गेट थाने ले गई और युवती का मेडिकल कराया।

युवती यहां थाने में भी पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ी। बाद में पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। जानकारी  मिली है कि नशे की हालत में युवती ने  सारस चौराहे पर एक ऑटो वाले से घर छोड़ने को कहा। इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। युवती ने जब नशे की हालत में गाली गलौच की तो अन्य युवक आ गए जिनसे विवाद होने पर युवकों ने युवती के साथ मारपीट कर दी।

सूचना सारस पुलिस चौकी से कांस्टेबल पहुंचा लेकिन युवक उसके सामने भी मारपीट करते रहे। बाद में समझाइश पर पुलिस युवती को थाने ले गई। यहां पर भी उसने हंगामा जारी रखा और पुलिसकर्मियों से उलझ गई। पुलिस ने बाद में उसके परिजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया कि युवती बुधवार को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थी। यहां ज्यादा शराब पी ली। नशे में वह हंगामा करने लगी तो उसके दोस्त उसे सारस चौराहे पर ही छोड़ कर चले गए थे।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गोपालगढ़ निवासी महेश और राजेंद्र नगर निवासी चरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि  कॉन्स्टेबल बचाव कर रहे थे। पुलिस ने युवती के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

7th Pay Commission: होली बीती, मार्च भी इंतजार में बीत चला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नहीं हुई बढ़ोतरी, ये हो सकती हैं वजह

बैंकों में इन दो दिन रहेगी हड़ताल, इससे पहले निपटा लें अपने काम

अब दिल्ली में तीनों निगमों का होगा विलय, केंद्र ने केजरीवाल सरकार के पर कतरने की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम

समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन देने का मामला: राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जवाब

बैंककर्मी गए तो थे कर्ज की वसूली करने, परिवार का हाल देखा तो ‘सपनों का आशियाना’ ही बनवा दिया

‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’

अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत

रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी