रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिला अब निजी बैंक से भी पेंशन लेने की सुविधा का अधिकार

नई दिल्ली 

रेलवे बोर्ड ने अब अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को निजी बैंकों से भी पेंशन लेने की सुविधा का अधिकार दे दिया है। रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को पहली बार यह अधिकार मिलने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने चार निजी बैंकों को यह अधिकार दिया है। प्राइवेट बैंक भी सरकारी बैंक की तरह पारिवारिक पेंशन देने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

ये आती थीं परेशानियां
सरकारी बैंकों व डाकघर में रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन लेने व इससे संबंधित कार्य कराने के लिए कई परेशानियों से जूझना पड़ता था। कई चक्कर लगाने पड़ते थे। सरकारी बैंक से ऋण लेने में भी परेशानी की शिकायतें मिलती रहती थीं। इसको ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने पेंशनधारकों को पहली बार प्राइवेट बैंक से पेंशन प्राप्त करने की सुविधा का हक दिया है। ये अधिकार मिलने के बाद अब रेलवे के रिटायर्ड  कर्मचारी पेंशन के लिए प्राइवेट बैंक में खाता खोल सकते हैं।

इन चार बैंकों को किया नामित
रेलवे बोर्ड ने  हाल ही में सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिख कर कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी निजी बैंकों से भी पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे मंत्रालय ने चार निजी बैंक नामित किए हैं। इसमें एक्सिस, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। चारों निजी बैंक पेंशन के मामले में रेल मंत्रालय के अधिकार का प्रयोग करने के साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा।

इसलिए नहीं मिला था अधिकार
अभी तक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर डाकघर व सरकारी बैंकों के द्वारा पेंशन देने की व्यवस्था है। पेंशन धारकों को प्रत्येक साल जीवित होने का प्रमाण पत्र देना होता है। पेंशनधारक की मौत के बाद उसकी पत्नी को पारिवारिक पेंशन दी जाती है। विधवा को पेंशन लेने के लिए विभाग में चक्कर लगाने के बजाय, बैंक में आवेदन देना होता है और पारिवारिक पेंशन शुरू हो जाती है। यह कार्य सरकारी स्तर पर किया जाता है, इसलिए प्राइवेट बैंकों से पेंशन का भुगतान का अधिकार नहीं दिया गया था।

7th Pay Commission: ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों के इंसेंटिव में हुआ 5 गुना इजाफा

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, पुरानी पेंशन होगी बहाल, जानिए और क्या मिला

PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome