PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी

मुजफ्फरपुर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में पांच करोड़ से ज्यादा का साइबर फ्रॉड सामने आया है। साइबर फ्रॉड की रकम और भी बढ़ सकती है। इस फ्रॉड में बैंक का एक कैशियर और उससे जुड़े गिरोह का शामिल होना पाया गया है। अब इस मामले की जांच CBI को सौंपने की तैयारी चल रही है।

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। यहां के एसएसपी जयंतकांत ने अबतक की जांच के आधार पर PNB साइबर फ्रॉड को पांच करोड़ रुपए से अधिक का बताया है। आरबीआई गाइडलाइन के मुताबिक, तीन करोड़ रुपए से अधिक के बैंक फ्रॉड केस की जांच सीबीआई करेगी। इस आधार पर इस केस को भी सीबीआई को सौंपने की तैयारी है। इसके लिए एसएसपी ने बैंक के आंचलिक हेड से आंतरिक जांच रिपोर्ट तलब की है।

CBI ने जांच की तो खुल जाएंगी घोटाले की और भी परतें
पीएनबी साइबर फ्रॉड की जांच सीबीआई करती है तो इसमें देश भर में हवाला कारोबारियों के छद्म नाम से खोले गए करीब दो दर्जन बैंक अकाउंट में नोटबंदी के बाद हुए करोड़ों रुपए के लेनदेन का राज भी खुल सकता है। अबतक पुलिस उन घोस्ट खातों की पड़ताल नहीं कर सकी है।

कैशियर के यहां ग्राहकों की बैंक डिटेल, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद
एसएसपी ने बताया कि PNB  की साइंस कॉलेज शाखा के कैशियर नीतेश कुमार और उससे जुड़े गिरोह के शातिरों ने अपने बयान में अब तक 10 ग्राहकों के खाते से करीब 2.25 करोड़ रुपए की फर्जी निकासी की बात स्वीकार कर ली है। सभी 10 ग्राहक मुजफ्फरपुर के अलावा मोतिहारी, सारण और सीतामढ़ी के हैं। स्वीकारोक्ति बयान के अतिरिक्त छापेमारी में पुलिस को नीतेश व उसके साथियों के ठिकाने से 50 से अधिक ग्राहकों की बैंक डिटेल, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले थे। सभी दस्तावेज के संबंध में बैंक के प्रधान कार्यालय को सूचित करते हुए उनके खातों से हुई निकासी की रिपोर्ट मांगी गई थी, जो अब तक बैंक अधिकारियों ने नहीं सौंपी है।

एसएसपी ने बताया कि सभी ग्राहकों के खाते का सत्यापन करने पर मामला पांच करोड़ रुपए  से अधिक का हो रहा है, लेकिन इसका सत्यापन बैंक की जांच रिपोर्ट से ही होगा। एसएसपी ने बताया कि बैंक से आंतिरक रिपोर्ट आने के बाद मामले को मुख्यालय स्थानांतरित कर सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया जा सकेगा।

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इस फ्रॉड की पटना मुख्यालय को रिपोर्ट दे दी गई है। हाईकोर्ट में शपथ पत्र भी दिया गया है। बैंक से पुलिस को कोई आंतरिक रिपोर्ट अबतक नहीं मिली है। आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक यदि यह केस सीबीआई को मिलता है तो तमाम जांच रिपोर्ट उसे सौंप दी जाएगी।

Rajasthan Budget 2022: सीएम Ashok Gehlot ने किया बजट पेश, जानिए क्या है इसमें खास

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

रात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय