7th Pay Commission: ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों के इंसेंटिव में हुआ 5 गुना इजाफा

नई दिल्ली 

केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़ी एक बड़ी खुश खबर आ रही है। केंद्र सरकार ने अब ऊंची डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि को 5 गुना तक बढ़ा दिया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने बीस साल पुराने नियमों में संशोधन कर दिया है। कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) ने आदेश भी जारी कर दिया है। यह बदलाव साल 2019 से प्रभावी होंगे

आदेशों के अनुसार अब PHD जैसी ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 10,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपए कर दी गई है  पुराने नियमों के तहत अब तक नौकरी के दौरान उच्च डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त 2000 रुपए  से 10000 रुपए तक का प्रोत्साहन भत्ता (Incentive) दिया जाता था लेकिन संशोधन के बाद, साल 2019 से इस प्रोत्साहन राशि को न्यूनतम 2000 रुपए  से बढ़ाकर 10,000 रुपए  कर दिया गया यानी अब कर्मचारियों को ऊंची डिग्री हासिल करने पर अधिक प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा

किसे कितना मिलेगा फायदा
कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए सर्कुलर केअनुसार, 3 साल या इससे कम की डिग्री डिप्लोमा करने पर 10,000 रुपए  प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे 3 साल से ज्यादा की डिग्री या डिप्लोमा करने पर 15000 रुपए दिए जाएंगे एक  साल या कम की स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा करने पर 20,000 रुपए दिए जाएंगे वहीं, 1 साल से ज्यादा अवधि की स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा लेने वाले कर्मचारियों को 25,000 रुपए दिए जाएंगे इसी तरह  PHD या उससे समकक्ष योग्यता हासिल करने वालों को 30,000 रुपए  प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

लेकिन शर्त ये…
कार्मिक मंत्रालय ने अपने निर्देशों में यह साफ किया है कि शुद्ध अकादमिक शिक्षा (academic education) या साहित्यिक विषयों पर उच्च योग्यता प्राप्त करने पर कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा कर्मचारी की तरफ से हासिल की गई डिग्री/ डिप्लोमा कर्मचारी के पद से जुड़ी होनी चाहिए या फिर ये डिग्री उसके अगले पद पर काम आने वाले कार्यों से जुड़ी होनी चाहिए इसमें साफ कहा गया है कि योग्यता और काम के बीच सीधा संबंध होना चाहिए

RAS Recruitment-2021 results: एकलपीठ के परिणाम रद्द करने के आदेश पर अंतरिम रोक

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, पुरानी पेंशन होगी बहाल, जानिए और क्या मिला

PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी

Rajasthan Budget 2022: सीएम Ashok Gehlot ने किया बजट पेश, जानिए क्या है इसमें खास

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

महाशिव रात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय