Indian Railways: फर्जी कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हड़पा पौने तीन करोड़ रेलवे को मिला वापस 

नई दिल्ली 

उत्तर रेलवे में फर्जी डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के नाम पर हड़पी गई करीब पौने तीन करोड़ की राशि रेलवे को अब पूरी वापस मिल गई है। रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में  वेतन के नाम पर यह घोटाला अस्पताल में तैनात सीनियर क्लर्क ने संविदा पर काम करने वाले डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर किया था और ये सभी घोटाले की रकम को अपने ही रिश्तेदारों व मित्रों के खाते में ट्रांसफर करते रहे। दो वर्षों से ज्यादा समय तक यह भुगतान होता रहा था और रेलवे अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।

करीब तीन साल पहले सामने आया था घोटाला
दरअसल मई, 2018 में रेलवे के लेखा विभाग को कुछ शक होने पर यह घोटाला सामने आ गया था। जांच हुई तो घोटाले की आंच कर्मचारियों तक पहुंची। इसके बाद मामला सतर्कता विभाग को सौंप दिया गया। जांच में पता चला कि दो वर्षों से 11 फर्जी डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के नाम पर वेतन व भत्तों का भुगतान उठाया जा रहा है। मामले में रेलवे का कर्मचारी नेता और अस्पताल में तैनात सीनियर क्लर्क भरत धूपड़ लिप्त पाया गया। उसको तत्काल निलंबित कर पहाड़गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। धूपड़ कर्मचारी नेता था इसलिए इस मामले को शुरू में दबाने की भी कोशिश की गई थी।

मामले की जांच करके पुलिस ने धूपड़, उसके मित्र की पत्नी सोनिया डिसूजा और केंद्रीय अस्पताल में तैनात अस्थायी कर्मचारी गोपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ से उन सभी लोगों की सूची सामने आ गई जिनके बैंक खातों में इस तरहफर्जकारी करके वेतन के पैसे डाले गए थे। मामला सामने आने के बाद अस्पताल में तैनात अनिकेत नाम के अस्थायी डाक्टर ने पैसे रेलवे को वापस लौटा दिए थे। जबकि अन्य ने अदालत के आदेश पर पैसे वापस किए।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फर्जी डाक्टरों के नाम पर लगभग 2.80 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ था। अदालत के माध्यम से अब पैसे रेलवे के खजाने में जमा हो गया है। सभी आरोपित जमानत पर हैं। धूपड़ को नौकरी से हटा दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी, 2018 में फर्जी कर्मचारियों के नाम पर वेतन भुगतान का मामला सामने आया था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों को दो वर्षों के वेतन भुगतान की जांच करने का आदेश दिया गया था।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

सरकार! अपने इस मंत्री की भी कुंडली खंगाल लीजिए, जब बोर्ड में हो रहा था घपला, तब भी यही चेयरमैन थे, अब फिर उन्हीं पर उठ रही है अंगुली

IT की रेड में मिला पूर्व IPS के घर पर खजाना, बेसमेंट में 650 लॉकर, अब तक तीन करोड़ बरामद

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा

हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75% आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक