करोड़ों कर्मचारियों को बड़ा झटका, EPFO ने घटाई PF की ब्याज दर, 40 साल में सबसे कम

जयपुर 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश के  6 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते पर मिलने वाला ब्याज घटा दिया इस फैसले पर अभी वित्त मंत्रालय की मुहर लगनी बाकी है

EPFO) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है। अब आपको वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1% ही ब्याज मिलेगा चालीस साल में यह सबसे काम ब्याज दर हैइससे पहले 8.5% फीसदी ब्याज मिल रहा था। पीएफ जमा पर ब्याज घटाने से पहले ही ईपीएफओ को ट्रेड यूनियनों की तरफ से भारी विरोध का सामना करना पड़ा है

कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उनकी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा (12%) पीएफ खाते में जमा किया जाता है इतनी ही राशि उसके एम्प्लॉयर को इस खाते में जमा करनी होती हैहालांकि एम्प्लॉयर के अंशदान का एक हिस्सा कर्मचारी के पेंशन फंड में जाता हैईपीएफओ इस पूरे फंड का प्रबंधन करता है और हर साल इस राशि पर ब्याज देता हैवित्त वर्ष 1977-78 में EPFO ने लोगों को पीएफ जमा पर 8% ब्याज दिया थातब से ये लगातार इससे ऊपर बना रहा है और अब 40 साल में मिलने वाला सबसे कम ब्याज है

दो साल से मिल रहा 8.5% ब्याज
वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में ईपीएफओ ने पीएफ जमा पर 8.5% का ब्याज दिया था इससे पहले 2018-19 में ये 8.65%, 2017-18 में 8.55%, 2016-17 में 8.65% और 2015-16 में 8.8% था इससे पहले 2014-15 और 2013-14 में ये 8.75% था ये इससे पहले के वित्त वर्ष 2012-13 के 8.5% और 2011-12 के 8.25% के ब्याज से ज्यादा था

CBT का फैसला EPFO के लिए बाध्यकारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) का फैसला ईपीएफओ के लिए बाध्यकारी होता है ये एक त्रिपक्षीय इकाई है जिसमें सरकार, कर्मचारी और नियोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं इसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री करते हैं हालांकि सीबीटी द्वारा तय की गई ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करने से पहले वित्त मंत्रालय इसकी समीक्षा करता है अधिसूचना जारी होने के बाद ब्याज की राशि EPFO Subscriber के खाते में जमा कर दी जाती है 

वित्त मंत्रालय लंबे समय से श्रम मंत्रालय से पीएफ जमा पर दिए जाने वाले ब्याज को कम करने के लिए कह रहा है वित्त मंत्रालय का कहना है कि इस पर ब्याज दर को बाकी अन्य लघु बचत योजनाओं (Small Saving Scheme) के बराबर लाया जाए

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

Paytm के पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, RBI ने कहा ‘तुरंत बंद करो’ ये काम

CBSE 10th,12th Term 2: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 डेटशीट

प्रश्नकाल में उठा पर्यटन का मामला तो मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ये दिया मजेदार जवाब, जानिए ऐसा क्या कह दिया

रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट में घोटाला: अंडरवेट स्टील लगाईं, दांव पर यात्रियों की सुरक्षा