Paytm के पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, RBI ने कहा ‘तुरंत बंद करो’ ये काम

नई दिल्ली 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को शुक्रवार को एक बड़ा झटका दिया। RBI ने Paytm के एक काम करने पर रोक लगा दी है और उसको निर्देश दिए हैं कि वह यह काम तुरंत बंद करे। RBI के निर्देशों के बाद पेटीएम की कुछ सर्विस पर असर पड़ सकता है

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने Paytm को निर्देश दिया है कि वह अपनी एक सर्विस के लिए नए कस्टमर्स जोड़ना ‘तत्काल बंद’ कर दे यानी RBI  ने कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। मतलब ये कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब नए ग्राहक नहीं जोड़ सकेगा। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट-1949 की धारा-35A के तहत उसे मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए Paytm Payment’s Bank को ये निर्देश दिया है उसने इसके पीछे की वजह भी बताई है

आरबीआई ने पेटीएम से कहा है कि वो अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक प्लेटफॉर्म पर नए कस्टमर्स को जोड़ना तत्काल बंद करेइसी के साथ केंद्रीय बैंक ने निर्देश दिया है कि वो प्लेटफॉर्म के आईटी सिस्टम का ऑडिट कराने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म को नियुक्त करे

यह है वजह
RBI ने यह आदेश मैटेरियल सुपरवाइजरी से जुड़ी कुछ चिंताओं के आधार पर दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत लिया है। इसके साथ ही  IT ऑडिट कराने का आदेश दिया गया है। इससे खामियों के स्पष्ट कारणों का अंदाजा लगाया जा सकेगा। आईटी ऑडिट की रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद ही नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी जाएगी। रिजर्व बैंक का कहना है कि बैंक के कामकाज की समीक्षा के दौरान उसने कुछ निगरानी संबंधी चिंताओं को देखा, जिसके आधार पर उसने ये फैसला किया है आपको बता दें कि रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक है, जो देश में सभी तरह के बैंकों का नियमन करता है

आपको बता दें कि अगस्त 2016 में स्थापित, पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मई 2017 में परिचालन शुरू किया था। इसने नोएडा में अपनी पहली शाखा खोली थी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को दिसंबर 2021 में “अनुसूचित भुगतान बैंक” के रूप में काम करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली थी, जिससे उसे अपने वित्तीय सेवाओं के संचालन का विस्तार करने में मदद मिली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा 51 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

करनाल में DTP ने पांच लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार

CBSE 10th,12th Term 2: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 डेटशीट

प्रश्नकाल में उठा पर्यटन का मामला तो मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ये दिया मजेदार जवाब, जानिए ऐसा क्या कह दिया

पुलिस ने रोका रास्ता तो नाराज सांसद किरोड़ी लाल मीना फुटपाथ पर बैठे, सरकार के किसी मंत्री से जा रहे थे मिलने; देखिए वीडियो में सांसद का गुस्सा 

रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट में घोटाला: अंडरवेट स्टील लगाईं, दांव पर यात्रियों की सुरक्षा