भरतपुर
विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा भरतपुर की सेवा बस्तियों में चलाये जाने वाली संस्कार शाला की आचार्या बहिनों के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री विनायक राव देशपांडे शिविर में पहुंचे। इस मौके पर विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खण्डेलवाल ने विहिप नेता का स्वागत किया।
इस अवसर पर विनायक राव देशपांडे ने कहा कि विहिप द्वारा संपूर्ण देश में 5700 से अधिक सेवा के कार्य चलाये जा रहे हैं, जिसमें 500 से अधिक संस्कारशालाएं हैं। उन्होंने संस्कारशाला की आचार्या बहिनों को बोध कथा, कहानियां, महापुरूषों की जीवनी, गीत, हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड एवं अन्य देशभक्ति के गीतों द्वारा बच्चों को संस्कारित बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संस्कार शाला के जरिये बच्चों के जीवन एवं उनके परिवार के जीवन में अमूलचूल परिवर्तन हुआ है।
आज विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय एवं प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया द्वारा आचार्या बहिनों को संस्कार के गुण सिखाये गए। आज के प्रशिक्षण में शिक्षक राधेश्याम द्विवेदी, विजयकृष्ण एवं सीमा सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया।
18 दिसम्बर को होगा समापन
प्रशिक्षण शिविर का समापन 18 दिसम्बर को होगा। समापन पर विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम का पाथेय होगा एवं आचार्या बहिनों द्वारा अपनी-अपनी पिछड़ी / सेवा बस्तियों में संस्कारशाला चलाये जाने की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी जायेगी।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करें
OPS को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए केंद्र सरकार का क्या है प्लान, कर सकती है ये बदलाव
राजस्थान में वर्ष- 2023 के सार्वजानिक अवकाश घोषित, यहां देखिए लिस्ट
अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान
