भरतपुर
भरतपुर में नगर सुधार न्यास भरतपुर की प्रस्तावित 13 नंबर स्कीम में जमीन के मुआवजे को लेकर चल रहा धरना नगर सुधार न्यास के सचिव कमल राम मीणा के लिखित आश्वासन पर शनिवार को समाप्त हो गया। धरने पर बैठे 5 किसानों को सचिव कमल राम मीणा ने जूस पिलाकर एवं लिखित में आश्वासन देकर धरने समाप्ति की रस्म अदाई की गई।
किसानों का यह धरना दो दिन से चल रहा था। आज तीसरे दिन नगर सुधार न्यास भरतपुर के सचिव कमल राम मीणा धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठे हुए लोगों की मांग को सुना और मौखिक आश्वासन दिया। लेकिन धरने पर बैठे लोगों ने लिखित में आश्वासन देने की मांग की गई जिस पर मीणा ने मंच पर आकर घोषणा की कि मैं लिखित में आश्वासन देने को तैयार हूं। आप धरने को समाप्त करें लेकिन धरने पर बैठे लोग अड़े रहे कि पहले लिखित आश्वासन चाहिए। तब जाकर सचिव नगर सुधार न्यास ने लिखित आश्वासन दिया तदोपरांत धरना समाप्त हुआ।

सचिव नगर सुधार न्यास ने आश्वासन दिया है कि न्यास द्वारा तीन महीने में प्रक्रिया पूरी कर खातेदारों को उनके हिस्सा अनुसार भूखंड आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। न्यास सचिव ने बताया कि 13 नंबर स्कीम की रिप्लानिंग की जानी है और रिप्लानिंग के बाद सरकार से उसका अनुमोदन कराया जाएगा। तत्पश्चात पट्टा वितरण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि भरतपुर न्यास ने वर्ष 2005 में 13 नंबर स्कीम बनाने का प्रस्ताव पास किया था और वर्ष 2007 में अधिसूचना जारी की गई। वर्ष 2011 में अवार्ड पास किया गया। 2015 में लेआउट प्लान का अनुमोदन किया जाकर आरक्षित दर निर्धारित की गई। वर्ष 2017 में पर्यावरण की एनओसी प्राप्त हुई। वर्ष 2018 में प्लॉटों के लिए आवेदन मांगे गए। वर्ष 2019 में लॉटरी पर रोक लगी और वर्ष 2020 में एनसीडब्ल्यूयूएल में एनओसी के लिए आवेदन किया गया। वर्ष 2018 सितंबर में केवलादेव नेशनल पार्क की दीवार से 500 मीटर तक के क्षेत्र को अधिसूचित किया गया उक्त स्कीम में 346 .86 हेक्टेयर यानी 2200 बीघा की स्कीम बनाई गई थी।
इस स्कीम में 1462 किसानों को मुआवजे के रूप में आरक्षण पत्र दिए जाएंगे। अब तक 408 किसानों को आरक्षण पत्र दिए जा चुके हैं। शेष किसानों के आरक्षण पत्र रुके हुए हैं। उक्त स्कीम के लिए 2980 किसानों की भूमि ली गई है। विगत 15 वर्षों से श्रीनगर, रामपुरा, झीलरा, जाट मडौली, अनाह, सोनपुरा, मलाह आदि सहित कुल 12 गांव के किसान जमीन के बदले मुआवजा की मांग करते आ रहे हैं।
भरतपुर: आजादी के अमृत महोत्सव पर सूर्या सिटी बैडमिंटन क्लब पर हुआ झंडारोहण
भरतपुर में लगाया जाएगा 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, जगह चिन्हित
स्वाधीनता दिवस पर इन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का होगा सम्मान, देखिए पूरी सूची
जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये
इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला