RPSC ने निकाली ASO पद के लिए बम्पर वैकेंसी

अजमेर 

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है इस वैकेंसी (RPSC ASO Recruitment 2021) के माध्यम से 218 पदों पर भर्तियां की जाएंगी

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है अभ्यर्थी  20 दिसंबर तक RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  कुल 218 पदों में असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर नॉन टीएसपी पदों की संख्या 203 है। जबकि असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफीसर टीएसपी पदों की संख्या 15 है।ये पद स्थाई है, पर पोस्ट की संख्या घट या बढ़ सकती है।

योग्यता
RPSC असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ओ लेवल या इससे ऊपर का कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए।

शुल्क
जनरल, ओबीसी, एमबीसी (अन्य राज्यों के उम्मीदवार) को 350 रुपए चुकाने होंगे। जबकि राजस्थान के निवासी ओबीसी और बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। इसके साथ ही एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है। आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।

वेतन
असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर के पद पर सलेक्शन होने पर अभ्यर्थी को पे मैट्रिक्स लेवल लेवल -11 के आधार पर भुगतान होगा। जिसके तहत अभ्यर्थी को हर महीने ग्रेड पे 4200 के आधार पर 50 हजार 800 रुपए सैलेरी मिलेगी।

आयु सीमा
RPSC असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी / अति पिछड़ा वर्ग / इडब्लूएस को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। इसके साथ ही राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी / अति पिछड़ा वर्ग / इडब्लूएस महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी। जबकि सामान्य वर्ग की महिला को पांच साल की छूट मिलेगी और विछवा महिला के लिए आयु की सीमा नहीं है।

चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। भर्ती परीक्षा में सारे सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। जिसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा से संबंधित जानकारी RPSC द्वारा जारी की जाएगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?