UP: एक ही बाइक पर सवार थे 6 लोग, संतुलन बिगड़ा, फिर सामने से आ रहे वाहन ने कुचल दिया, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 1 साल की बच्ची की हालत गंभीर

शाहजहांपुर 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार तड़के एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि हर कोई उसे देखकर और सुनकर दहल गया। एक बाइक पर एक ही परिवार के बच्चों सहित छह लोग सवार थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा नीचे गिर पड़े। इसी दौरान सामने से आ रहा एक भरी वहां उन पर चढ़ गया और बुरी तरह कुचल दिया। इससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

 दिल दहलाने वाला यह हादसा शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हुआ। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में पति, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और साली शामिल है। पुलिस के अनुसार जैतीपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी रघुवीर 28 वर्षीय, पत्नी ज्योति 25 साल, बेटा कृष्णा 5 साल, अभी 3 साल, साली जूली 35 साल, एक साल की बेटी आराध्या एक ही बाइक से शाहाबाद के दलेलनगर निवासी श्याम सिंह की बेटी गुड्डी की शादी में शामिल होने गुरुवार को गए थे।

शुक्रवार तड़के घर लौटते समय सेहरामऊ दक्षिणी के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सभी नीचे आ गिरे। इसी दौरान सामने से आ रहे चौपहिया वाहन ने उनको रौंद दिया।  जिससे रघुवीर, ज्योति, कृष्णा, अभी, जूली की मौत हो गई। वही जूली की बेटी आराध्या बाल-बाल बच गई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। रघुवीर अपने पिता सत्यपाल उर्फ गुड्डन, मां भाग्यवती, भाई सोनू, अपनी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था। रघुवीर फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सीएम योगी आदित्य नाथ ने शाहजहांपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर होगी भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | यहां देखिए डिटेल

मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलेगा हड़ताल अवधि का उपार्जित अवकाश, आदेश जारी

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रतिनियुक्ति पर लगाए जाएंगे प्राचार्य, इतना मिलेगा भत्ता

बजट में हुई महिलाओं के लिए यह घोषणा दायरा बढ़ाने के साथ ही अब हुई लागू