पेपरलीक पर राजेंद्र ​​​​​​​राठौड़ ने कुरेदा सचिन पायलट का जख्म; विधानसभा में सरकार से बोले- पायलट साहब की मानो, पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था RPSC भंग हो

जयपुर 

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायकों ने आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक और धांधली के मामलों को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले को लेकर पदयात्रा पर निकले कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जख्मों को कुरेद दिया। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी और बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने भर्ती परीक्षाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने पेपरलीक और ईओ भर्ती परीक्षा में पकड़े गए कांग्रेस नेता गोपाल केसावत के आरपीएससी सदस्यों से तार जुड़े होने के आरोप लगाए। भाजपा विधायकों ने सदन में  आरपीएससी को भंग करने और अब तक हुई आरपीएससी की भर्तियों की सीबीआई जांच  कराने की मांग की।

एक ही परिवार के चार लोगों को काट डाला, फिर हत्यारे सभी की बॉडी घसीटकर आंगन तक लाए और आग लगा दी

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शून्यकाल में स्थगन के जरिए यह मामला उठया और सचिन पयलट के जख्मों को अपने अंदाज में कुरेदा और सर्कार से कहा- आरपीएससी में भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा है। हमारी तो मत मानो, लेकिन पायलट साहब की तो मानो। जिन्होंने पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था- आरपीएएसी को भंग करना चाहिए। अब तक आरपीएससी की जो परीक्षा है, उन सबकी सीबीआई जांच हो। जिन लोगों के पेपरलीक और गड़बड़ियों से तार जुड़े हैं, जिनके दामन दागदार हैं, उन्हें हटाकर उनके तार कहां तक जुड़े हुए हैं, इसकी सीबीआई जांच करवाएं। हम नौजवानों को लुटने नहीं देंगे।

‘यह क्या हो रहा है? खुले बाजार में नौकरियां बिक रही हैं’
राठौड़ ने विधान सभा में सरकार पर खूब बरसे और कहा- यह पहली बार हुआ है कि आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था का मेंबर पेपरलीक में गिरफ्तार हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में चांदी का चरखा चलाकर, जो सोने के तार निकाल रहा था; उसने एफआईआर में मंजू शर्मा का नाम लिया है। वो कह रहा था- एडवांस 25 लाख लूंगा। मैं आरपीएससी सदस्यों के बारे में उसकी चैट लेकर आया हूं। इनके नाम पर ही पैसे मांग रहा था। यह क्या हो रहा है? खुले बाजार में नौकरियां बिक रही हैं। हद तो तब हो गई। कल हाई कोर्ट ने नोटिस दिया कि ईओ परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। क्यों न इसे रद्द कर दिया जाए। यह गोपाल केसावत कौन है? इसके तार कहां जुड़े हैं? इसकी जांच हो।

राठौड़ ने कहा- राजस्थान सरकार का भ्रष्टाचार और पेपरलीक तो बहस का मुद्दा नहीं रहा। ट्रांसपेरैंसी इंटरनेशनल सहित 3 एजेंसियों ने सर्वे में भी पाया कि यहां बिना करप्शन कोई काम नहीं होता है। जिस सरकार के कार्यकाल में 18 पेपर लीक हो जाएं,14 परीक्षाएं रद्द हो जाएं। इनमें 1.30 करोड़ कैंडिडेट बैठे, 400 करोड़ की फीस दी। पेपरलीक से उन युवाओं के अरमान टूट गए। भ्रष्टाचार की गंगोत्री हर जगह बह रही है। यह पहली बार हुआ कि सचिवालय में फाइल की जगह नोट और सोना मिले। एक जॉइंट डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करके आप भूल गए।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भरतपुर में ज्वेलर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, धमकाया- वरना कर देंगे कुलदीप जघीना जैसा हाल

एनटीटी अध्यापकों को मिलेंगे पदोन्नति के अवसर, सरकार ने भरी हामी

एक ही परिवार के चार लोगों को काट डाला, फिर हत्यारे सभी की बॉडी घसीटकर आंगन तक लाए और आग लगा दी

आश्रित की परिभाषा में विधवा पुत्री ही नहीं विधवा पुत्रवधू भी शामिल: हाईकोर्ट | अनुकंपा नियुक्ति के मामले में अहम फैसला, जानिए पूरा मामला

UPA ने उतारा पुराना चोला, अब बना ‘INDIA’ | 26 विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद खरगे ने किया ऐलान

कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई