शिविर में आवासीय पट्टे बनाने के लिए मांगी 1.80 लाख की घूस, 40 हजार लेते हुए ACB ने ग्राम विकास अधिकारी को दबोचा

जोधपुर 

पाली जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में तीन आवासीय पट्टे बनाने के एवज में 1.80 लाख की घूस मांग ली। ACB ने उसे चालीस हजार लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी का नाम मुकेश पुत्र भंवरूराम माली है और वह पाली जिले की जैतारण तहसील में नियुक्त है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारीमुकेश ने प्रशासन शहरों के संग शिविर में तीन आवासीय पट्टे बनाने की एवज में 60 हजार रुपए प्रति पट्टे की हिसाब से रिश्वत मांगी थी और फिर 1.20 लाख रुपए लेने पर सहमत हुआ था।

प्रति पट्टा के 60 हजार रुपए मांगे, फिर 40 हजार पर सहमत
बिश्नोई ने बताया कि जैतारण तहसील में अमरपुरा गांव निवासी सत्यनारायण पुत्र हीराराम की शिकायत थी कि  बाड़े में पत्नी रामदेवी व पुत्र दिनेश के नाम से तीन पट्टे बनवाने के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविर में आवेदन किया था। ग्राम विकास अधिकारी मुकेश ने साठ हजार रुपए प्रति पट्टा के हिसाब से रिश्वत मांगी थी। 19 नवम्बर को गोपनीय सत्यापन कराया गया। जिसमें आरोपी 40 हजार रुपए प्रति पट्टा के हिसाब से 1.20 लाख रुपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हुई।

इस बीच, बुधवार को परिवादी रिश्वत देने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के पास गया और बतौर पहली किस्त 40 हजार रुपए दिए। तभी एसीबी पाली द्वितीय के उपाधीक्षक महिपाल ने दबिश देकर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश पुत्र भंवरूराम माली को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बैग से रिश्वत राशि जब्त की गई। उसके पास ग्राम पंचायत अमरपुरा के ग्राम विकास अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?