भरतपुर
भरतपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दो बाइक में आमने सामने इतनी भीषण टक्कर हुई कि उनपर सवार दो युवक उछलकर सड़क पर आ गिरे और तभी तेज रफ़्तार एक बस उनको कुचलते हुए निकल गई। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना जिले के रूपवास थाना इलाके में भरतपुर धौलपुर मार्ग पर गहनोली मोड़ की है। बताया गया कि दोनों युवक एक बाइक से धौलपुर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई जिससे धौलपुर जा रहे दोनों युवक उछल कर सड़क पर गिरे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने दोनों युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें