भरतपुर
श्री मित्र भारत समाज संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय भगवत कटारा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता, तारा चंद शर्मा चिचाना के मुख्य आतिथ्य, साहित्यकार अशोक धाकरे एवं जीवन लाल खोखर के विशिष्ट आतिथ्य में काव्यांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भगवत कटारा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात कवि पूरन शर्मा द्वारा मां सरस्वती वंदन से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के जिला अध्यक्ष कुलदीप कटारा ने लक्ष्मण चौधरी तथा पूरन शर्मा को साहित्य मानव मित्र पुरुस्कार से सम्मानित किया तथा इक्कीस असहाय महिलाओं को साड़ियां वितरित कर भगवत कटारा की परम्परा का निर्वहन किया। श्रद्धांजलि सभा से पूर्व प्रातः काल में जाने माने फिजिशियन डॉक्टर विवेक भारद्वाज के सानिध्य में वंचितों को फल वितरण का कार्यक्रम भी संस्थान द्वारा किया गया।
काव्यांजलि कार्यक्रम संयोजक श्याम सिंह जघीना ने अपनी कविता “पत्थरों पर भी अपनी पहचान लिखने वाले”, राजीव आरसीसी ने “इस कलियुग जैसे युग में जिसने मानवता को संवारा”, जय कुमार जय ने “रखो पिता का मान शीश पर उनका साया है”, गोविंद डागुर ने “याद आती रहीं हमको पगडंडियां”, जयपुर से पधारे गिरीश जोशी ने” मैं आऊं धरा पर जब जब भी बस प्यार तुम्हारा मिल जाए”, नेकराम नेक ने “सांसों का सिलसिला है इंसान की जिंदगी”, नरेंद्र निर्मल ने उन्हें याद करते हुए “आप जब से गए हैं हमें छोड़कर, हम अभी तक खड़े हैं उसी मोड़ पर”, राजेंद्र अनुरागी ने “तमस निराशा का जब- जब छाए हमने तब-तब दीप जलाए”, सीएस कृष्णा ने “मुझसे मिलने दौड़ी आए उसकी वजह मुहब्बत है”, डीग से पधारे चंद्रभान चंद्र ने “सूरज है ठेके पर दुनिया बैठी है अंधियारे में”लक्ष्मण चौधरी ने “ज्योति पुंज बन कर तेरी राहों में छा जाएंगे”, डॉक्टर लोकेश नीरज ने “रोशनी लेके चलो साथ अमन की यारो”, इंजीनियर जीवन लाल ने “समाज सेवा के क्षेत्र में कर गए महान काम”, सुरेश शर्मा ने “त्याग दया सौंदर्य की लिखते आए अमर कहानी”, पूरन शर्मा ने बेशक जीएं वर्तमान में किंतु भविष्य में जीना सीखें, बाबा छीतर ने “भगवत कटारा जी आपने किए परमार्थ के काम”अशोक धाकरे ने जिन्होंने मानव सेवा व्रत जीवन में था धार लिया नामक कविता सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। सुरेश चतुर्वेदी ने उन्हें भव्य भाल भारत का गौरव बताया।
संचालन कर रहे हरिओम हरि ने “चंद पल मस्ती में आकर देखिए”,तारा चंद चिचाना ने भगवत कटारा को गरीबों का मसीहा बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नर्सिंग अधीक्षक दीवान सिंह ने सभी कवियों का आभार प्रकट करते हुए भगवत कटारा को नमन किया । अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने इस काव्यांजलि को बेहद सार्थक बताया और मानव सेवा धर्म हित भगवत लियो अवतार कविता पढ़कर उनके सत्कर्मों से हम सभी को प्रेरणा लेने की बात की। इस अवसर पर उनके अनुज लाल बिहारी कटारा, चंद्रभान माहौर, दिनेश भारद्वाज, चंद्र शेखर लवानिया, अतर सिंह, महेंद्र पाराशर, रनिया आदि की गरिमा मई उपस्थिति रही।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान पुलिस सेवा के 114 अफसरों के तबादले | नीचे देखें लिस्ट
UP: अफसर की यातनाओं से परेशान प्रिंसिपल ने स्कूल में लगाई फांसी | सुसाइड नोट में बताईं ये वजहें
भजनलाल कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बताई यह बात
क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
