आदेश जारी होने के छह माह बाद भी कच्चा परकोटा वासियों को नहीं मिले पट्टे | संघर्ष समिति ने नव आगन्तुक नगर निगम आयुक्त बताई समस्या

भरतपुर 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर की कोर कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल ने नव आगन्तुक नगर निगम आयुक्त श्रीमती बीना महावर का जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में उन्हें फूलों का गुलदस्ता एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया और कच्चे डण्डे वालों को शीघ्र पट्टा दिलवाने की मांग की।

राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: सवारियों से भरी जीप में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 की मौत

ज्ञापन में अवगत कराया गया कि 03 फरवरी 2023 को शहर में कच्चे डण्डे पर निवास करने वाले लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत 69ए के अन्तर्गत पट्टा देने के आदेश नगर निगम भरतपुर को जारी किये गये थे। नगर निगम प्रशासन द्वारा कच्चे डण्डे पर रहने वाले लोगों से मार्च 2023 में आवेदन मांगे गये, जिसमें कच्चे डण्डे पर रहने वाले लगभग 1648 लोगों को पट्टे प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त किये गये थे, लेकिन 6-7 माह का समय गुजर जाने के बाद भी कच्चे डण्डे पर रहने वाले लोगों को एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया। प्रशासन शहरों के संग अभियान की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 नजदीक आती जा रही है। निर्धारित अवधि दिन प्रतिदिन समाप्ति की ओर बढ़ रही है। निगम प्रशासन की शिथिलता को लेकर आम जनता में गहरा रोष एवं आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ज्ञापन में बताया गया कि इन सबके पीछे आये दिन अधिकारी / कर्मचारियों के स्थानान्तरण प्रमुख कारण रहे हैं। पत्रावलियों के अनुसार मौके की रिपोर्ट सभी पत्रावलियों पर नहीं जा सकीहैं तथा कुल आपत्तियां दर्ज पत्रावलियों का समय पर निस्तारण नहीं हो रहा है, क्योंकि कुछ अधूरे लेआउटों को पूरा करने की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही मथुरा गेट से लेकर सराय आदि तक कच्चे डण्डे लेआउट प्लान नहीं बनवाया गया है। निगम कार्यालय में नक्शे बनाने वाले प्रारूपकारों की संख्या कम होने के कारण पत्रावलियों के नक्शे समय पर नहीं बनवाये जा रहे हैं तथा समय पर सही पत्रावलियों की कम्प्यूट लिस्टिंग नहीं हो रही है तथा एम्पावर्ड कमेटी से निस्तारण के बाद भी सही पत्रावलियों के नक्शे नहीं बनवाये जा सके है।

ज्ञापन में बताया कि सैकड़ों पत्रावलियां एम्पावर्ड कमेटी की मीटिंग की प्रतीक्षा में पड़ी हुई हैं। राजस्थान सरकार अभियानों के तहत मास लेविल पर पट्टे देने के लिये संकलित हैं। वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा पट्टे देने की कार्यवाही में शिथिलता बरती जा रही है। संघर्ष समिति ने नगर प्रशासन से एम्पावर्ड कमेटी की मीटिंग अतिशीघ्र बुलायी जाकर पट्टे दिलाये जाने की मांग की।

ज्ञापन देने में पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, मंगल सिंह यदुनाथ सिंह, श्रीराम चन्देला भागमल वर्मा, मानसिंह सागर, राजकुमार राजू, अनिल प्रताप, श्रीकृष्ण कश्यप, श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मण सिंह, कल्ला कश्यप, प्रहलाद गुप्ता, जगदीश खण्डेलवाल, बाबूलाल एवं समस्त परकोटा संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: सवारियों से भरी जीप में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 की मौत

रेलवे के ओएस ने की ट्रेन में यात्री सीट पर पेशाब, वीडियो वायरल हुआ तो खुला राज | DRM ने दिए जांच के आदेश

राष्ट्रप्रेम…

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के नाम पर सामने आया बड़ा घोटाला, 21 राज्यों के 1572 संस्थानों में से 830 फर्जी निकलीं, CBI जांच के आदेश | आपकी स्टेट में कितनी फर्जी; जानिए यहां

RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता | बैंकों में पड़े हैं 35000 करोड़, यदि आपकी भी है राशि तो ऐसे करें पता | लिस्ट में अभी ये बैंक किए शामिल

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब पहले से ज्यादा फायदे

गुस्साए जज ने पत्नी को गोली से उड़ाया, घर से बरामद हुईं 47 बंदूक और 26 हजार राउंड गोला-बारूद | हत्या की वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान