डीग में भीषण सड़क हादसा; कंटेनर और ट्रैक्टर में भिड़ंत, बीच में फंसा स्कूटर हुआ चकनाचूर, डॉक्टर फैमिली सहित चार की मौत | शव हो गए चिथड़े-चिथड़े

डीग 

नव गठित डीग (Deeg) जिले में  सोमवार आधी रात के करीब भीषण सड़क हादसा में एक डॉक्टर फैमिली सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लाशें चिथड़े-चिथड़े हो गईं। हादसा कंटेनर और ट्रैक्टर में टक्कर के दौरान उनके बीच में स्कूटर के फंस जाने से हुआ। दो भारी वाहनों के बीच टक्कर से स्कूटर चकनाचूर हो गया। इससे स्कूटर पर सवार डॉक्टर, उनकी पत्नी और साली की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर चालक की भी हादसे में जान चली गई।

हादसा  नव गठित डीग (Deeg) जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके में स्थित कैथवाड़ा खोह रोड के झेंझपुरी इलाके में हुआ। मृतकों की पहचान डा. तारीफ़ (28), उसकी पत्नी नाजरीन, साली आफरीन  (11) और कंटेनर चालक अनीस (27 के रूप में हुई है। डॉक्टर फैमिली हरियाणा के नूंह की रहने वाली बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार डॉक्टर तारीफ डीग के कैथवाड़ा इलाके में और खोह कस्बे में जच्चा बच्चा केंद्र चलाते थे। उनकी पत्नी नाजरीन भी उनके साथ नर्स का काम करती थी और लगभग हर दिन काम खत्म करने के बाद देर रात वापस अपने घर लौटते थे। सोमवार को भी देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वे अपने स्कूटर से लौट रहे थे। स्कूटर पर पत्नी के अलावा पत्नी की बहन आफरीन भी बैठी थी। उनके नजदीक ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी चल रही थी।

अचानक सामने की ओर से एक कंटेनर आया और उसकी ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। डा. तारीफ ने इस हादसे से बचने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों बड़े वाहनों के बीच में स्कूटर चकनाचूर गया और तीनों की मौके पर ही जान चली गई। इस हादसे के बाद कंटेनर चालक ने भी संतुलन खो दिया और कंट्रेनर नजदीक ही एक पेड़ से टकराया। जिससे कंटेनर चला रहे अनीस की भी मौत हो गई।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Bharatpur: भरतपुर में बीच बाजार सर्राफा व्यापारी को गोली मारी, एक बदमाश दबोचा | व्यापारी दहशत में आए | देखें ये वीडियो

भरतपुर में एकबार फिर गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या

कोर्ट में जज कर रहे थे सुनवाई, तभी फर्श पर नागिन डांस करने लगी महिला | देखें यह वायरल VIDEO

सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, यहां देखें लिस्ट

पार्ट टाइम कर्मचारियों को मिलेगा 2-3 लाख रुपए का रिटायरमेंट सहायता पैकेज | तैयार होंगे राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023 होंगे, सरकार ने दी प्रारूप को मंजूरी

अब 56 की उम्र में भी बन सकेंगे प्रोफेसर, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस सरकार ने बदल दिया छप्पन साल पुराना नियम